16 मार्च से सिर्फ अजेर्ंट मामले सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

Mar 14, 2020

16 मार्च से सिर्फ अजेर्ंट मामले सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

कोरोना वायरस ने सर्वोच्च अदालत के कामकाज पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी 16 मार्च से सिर्फ अर्जेंट (आवश्यक और तात्कालिक) मामलों की सुनवाई करेगा। अदालत कक्ष के अंदर सिर्फ बहस करने वाले वकील और उसके साथ एक मुवक्किल को ही जाने की इजाजत होगी। सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल एक सप्ताह से होली का अवकाश चल रहा है। इस दौरान अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए अवकाशकालीन पीठ ही बैठती थी। सोमवार से विधिवत कोर्ट खुलना है। लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने बैठक बुलाई थी, जिसमें स्वास्थ्य और कानून मंत्रलय के अधिकारियों व अन्य लोगों के साथ हालात पर मंथन हुआ था। शुक्रवार को कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर कोरोना के खतरे को देखते हुए कामकाज सीमित करने की जानकारी दी। नोटिफिकेशन में कहा कि कोर्ट आने वाले सभी लोगों, मुवक्किलों, वकीलों, कोर्ट स्टाफ व सभी अन्य की सुरक्षा को देखते हुए सक्षम अथॉरिटी ने सोमवार 16 मार्च से कोर्ट का कामकाज सीमित करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगा। मुकदमों की सुनवाई के लिए सिर्फ उतनी ही अदालतें बैठेंगी, जितनी अर्जेंट सुनवाई के लिए जरूरी होंगी। सिर्फ बहस करने वाले वकीलों और उनके साथ एक मुवक्किल को ही जाने की इजाजत होगी और किसी व्यक्ति को अदालत के अंदर घुसने की इजाजत नहीं होगी। अर्जेंट सुनवाई की मेंशनिंग सिर्फ मेंशनिंग अफसर के पास की जाएगी। बहस करने वाले वकील और उसके साथ एक मुवक्किल को ही कोर्ट रूम के अंदर जाने की होगी इजाजत |

यह भी पढ़े-

पीएम आवास योजना में गरीबों का घर हुआ महंगा जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/poor-house-becomes-expensive-in-pm-housing-scheme

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम