इन दिनों डिलीवरी ब्वॉय से रहें सतर्क

Apr 18, 2020

इन दिनों डिलीवरी ब्वॉय से रहें सतर्क

दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना से पीड़ित होने के बाद संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। अगले कुछ दिनों में बुनियादी जरूरतों के अलावा ई-कॉमर्स से जुड़े कई कामकाज शुरू हो जाएंगे। ऐसे में डॉक्टर कहते हैं कि पिज्जा-फूड डिलीवरी करने वाले स्टोर व ई-कॉमर्स संचालक कंपनियों को कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना होगा। साथ ही आम लोगों को भी सावधानी रखनी होगी। खासतौर पर मास्क व ग्लव्स पहनकर ही किसी डिलीवरी ब्वॉय से सामान लें। फोर्टिस अस्पताल के पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ. विकास मौर्य ने कहा कि एक बात समझना जरूरी है कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सावधानी व फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी है। इसलिए ही सरकार ने लॉकडाउन किया है। उन्होंने कहा, ह्यइस बात की कोई गारंटी नहीं है कि तीन मई के बाद भी संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।ह्ण आशंका तो इस बात की है कि यह वायरस लंबे समय तक साथ रहेगा। इसलिए लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रखने की आदत डाल लेनी चाहिए। कामकाज में भी इसे लंबे समय तक अपनाना पड़ेगा। घर में सामान पहुंचाने वाले कारोबार से जुडे लोगों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। क्योंकि जो डिलीवरी ब्वॉय संक्रमित पाया गया है उसे खांसी थी। फिर भी वह घर-घर पिज्जा पहुंचाने के काम में लगा रहा। जो यह दर्शाता है कि अब भी जागरूकता व प्रशिक्षण का अभाव है। घर में सामान रखने के लिए बनाएं एक कॉर्नर: डॉ. विकास मौर्य ने कहा कि बाहर से लाने वाले सामान के लिए घर में एक कॉर्नर बना लें। सामान लाने के बाद वहीं रखें। फिर अपने हाथ धो लें। उसके बाद पैकेट के बाहरी हिस्से को सैनिटाइज कर लें। इसके बाद कवर हटाकर तुरंत डस्टबिन में डाल दें। इसके बाद हाथ दोबारा धोएं और सामान को तीन-चार घंटे एक जगह रखकर सूखने दें। ध्यान रहे कि परिवार का अन्य सदस्य उसे हाथ न लगाए। तीन-चार घंटे के बाद ही उसे हटाकर दूसरी जगह रखें। यदि खाने पीने का सामान है तो पैकेट के बाहरी हिस्से को सैनिटाइज करने के बाद ठीक से हाथ धोंए और फिर उसे बाहर निकालें। पिज्जा कॉर्नर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरूरी ई-कॉमर्स कंपनियों, पिज्जा कॉर्नर व कोई भी स्टोर जो होम डिलीवरी के कार्य में शामिल है, वहां के सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। यदि किसी कर्मचारी को खांसी, सर्दी, बुखार में से कोई भी लक्षण हो तो उसे ड्यूटी पर नहीं आने देना चाहिए। तुरंत कोविड अस्पताल में भेजकर उसकी जांच करानी चाहिए। मास्क व ग्लव्स न पहने हों तो न लें सामान इंडियन मेडिकल एसोसिसएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि यदि डिलीवरी ब्वॉय ने मास्क व ग्लव्स नहीं लगाए हैं तो उससे सामान न लें। डिलीवरी ब्वॉय से एक से दो मीटर की दूरी बनाकर रखें। मास्क और ग्लव्स पहनकर ही लें सामान एम्स के लैब मेडिसिन के डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय से दूरी बनाकर रखने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि मास्क व ग्लव्स पहनकर ही सामान लें। यदि सामान प्लास्टिक के कंटेनर में है तो उसे सैनिटाइज करें। फिर हाथा धोएं। उसके बाद ही उसे बाहर निकालें।

यह भी पढ़े-

बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों की सुनवाई करेगा हाई कोर्ट http://uvindianews.com/news/high-court-will-hear-increased-cases-of-domestic-violence

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम