बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों की सुनवाई करेगा हाई कोर्ट

Apr 18, 2020

बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों की सुनवाई करेगा हाई कोर्ट

लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा और बाल र्दुव्‍यवहार की घटनाओं को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में इससे सुरक्षा के लिए तत्काल कार्यान्वयन की मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई की हाई कोर्ट ने सहमति दी है। गैर सरकारी संगठन मानवाधिकार, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय (एआइसीएचएलसी) की तरफ से दायर याचिका के अनुसार लॉकडाउन के कारण घरेलू हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है। एनजीओ की तरफ से अधिवक्ता मिठू जैन, अजरुन स्याल और विदिशा कुमार ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि घरेलू हिंसा और बाल र्दुव्‍यवहार की घटनाओं ने न केवल भारत बल्कि विदेशों को भी जकड़ लिया है। याचिका में दावा किया गया कि देशभर में हेल्पलाइन नंबरों पर लॉकडाउन-1 के दौरान 11 दिनों में घरेलू दुरुपयोग और हिंसा के संबंध में 92 हजार कॉल आईं। याचिका में इसके संबंध में नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। याचिका में केंद्र व दिल्ली सरकार के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग को भी पक्षकार बनाया गया है।

यह भी पढ़े-

बिना अनुमति फीस बढ़ाई तो जेल जाएंगे स्कूल मालिक http://uvindianews.com/news/school-owners-will-go-to-jail-without-increasing-the-fees-without-permission

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम