चीन सरकार भिजवाए ने 650,000 मेडिकल कोरोना वायरस टेस्टिंग किट्स चीन सरकार ने की भारत की मदद

Apr 16, 2020

चीन सरकार भिजवाए ने 650,000 मेडिकल कोरोना वायरस टेस्टिंग किट्स चीन सरकार ने की भारत की मदद

कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण भारत में रोजाना पांव पसार रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार Lockdown  2.0 यानि 19 दिन और बड़ा कर 3 मई तक कर लिया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मामले अभी तक 12380 हो चुके हैं, जबकि 414 मौतें हो चुकी है. अस्पतालों में डॉक्टरों मेडिकल स्टाफ की टीम, पुलिस और सफाई कर्मचारीओ में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जबकि केंद्र सरकार व राज्य सरकारें काफी सतर्कता से अपने कदम बढ़ा रहे हैं. देश में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट्स, PPI किट की कमी को देखते हुए चीन ने मदद का हाथ बढ़ाया है और करीब 650,000 ‘kits भारत पहुंचाया जा रहा है चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और फठअ एक्सट्रैक्शन किट के साथ कुल 650,000 किट आज गुआनझोउ एयरपोर्ट से भारत के लिए जल्द ही भेज दिए जाएंगे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना COVID 19 के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हुई है, हालांकि 1488 मरीज इस कोरोना वायरस को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 12,380 हो गई है. अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के अंदर बुधवार को लगभग 2,600 लोगों की मौत हो गई जो किसी भी देश में इस CORONA Virus संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है |

यह भी पढ़े-

गृहमंत्रालय ने जारी की एडवायजरी सावधान ZOOM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप सुरक्षित नहीं http://uvindianews.com/news/home-ministry-issued-advisory-careful-zoom-video-conferencing-app-not-safe

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम