दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी जमातियों की सूची

Apr 25, 2020

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी जमातियों की सूची

मरकज में आए जमातियों के संपर्क में आए लोगों का लगाया पता

तब्लीगी मरकज में आए जमातियों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने जो तरीका अपनाया। वह काबिले तारीफ है। जमातियों की वजह से देश में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ। समय रहते दिल्ली पुलिस ने अगर उनके बारे में पता लगाने के लिए पेशेवर तरीका न अपनाया होता तो शायद स्थिति और भयावह हो सकती थी। एक सप्ताह पूर्व दिल्ली पुलिस ने अधिकतर जमातियों का पता लगाकर होम वर्क पूरा कर लिया और सूची गृह मंत्रलय को सौंप दी है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो मरकज में आए जमातियों का पता लगाना दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती थी। पहले मरकज में ठहरे देश-विदेश से आए तकरीबन 2300 जमातियों को बाहर निकालकर उनकी जांच कराई गई। इसके बाद 28 मार्च से पहले जो लोग देश के अलग-अलग राज्यों को लौट चुके थे उनके बारे में पता लगाया गया। दिल्ली पुलिस की एक बड़ी टीम जहां जमातियों की सूची तैयार करने में जुटी रही । वहीं दूसरी बड़ी टीम उन सभी की लोकेशन व कॉल रिकार्ड खंगालने में जुट गई थी। जमातियों का डाटा तैयार कर दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, विजिलेंस, आर्थिक अपराध शाखा, पीसीआर, नारकोटिक्स, महिला अपराध शाखा, साइबर सेल, सिक्योरिटी ब्रांच, सभी 15 जिले की पुलिस व जिले के स्पेशल स्टाफ, वाहन चोरी निरोधक दस्ता, जिला अन्वेषण इकाई व पहली से लेकर 12 वीं बटालियन में तैनात करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों को जमातियों की सूची सौंप दी गई।

हर पुलिस कर्मी को पांच जमातियों की लोकेशन व कॉल डिटेल के अलावा उनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का डाटा तैयार कर उन्हें सौंप दिया गया। उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई वे पांचों जमातियों के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों से संपर्क कर पूछताछ कर पता लगाएं कि उनमें कोई बीमार है अथवा नहीं। इसके बाद जो बीमार मिले स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर उन्हें तुरंत इलाज के लिए भिजवाया गया। वहीं जो संदिग्ध थे उन पर नजर रखी गई। जमात में शामिल जो व्यक्ति अलग-अलग राज्यों को लौट चुके थे। उनके बारे में वहां की पुलिस को नजर रखने को कहा गया है। करीब 10 हजार जमातियों के मरकज में आने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़े-

‘कोरोना पर काबू पाने में प्लाज्मा थेरेपी ही बेहतर विकल्प’ http://uvindianews.com/news/plasma-therapy-is-the-best-option-in-overcoming-the-corona

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम