ईपीएफओ अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

Mar 27, 2019

ईपीएफओ अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

उद्योग विहार (अप्रैल-2019) नई दिल्ली। सीबीआई ने प्रवर्तन अधिकारी ईपीएफओ को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रवर्तन अधिकारी पिछले सात साल के हिसाब से तीन लाख 50 हजार रूपये मांग रहा था, लेकिन बाद में तीन लाख देना तय हुआ। 50 हजार रूपये रिश्वत की पहली किश्त थी। सीबीआई का कहना है कि गिरफ्तार अधिकारी का नाम एबी पहाड़े है। इन दिनों वह नागपुर में तैनात हैं। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि नागपुर स्थित एक फर्म विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को श्रमिक मुहैया कराती है। इसके लिए यह पीएफ विभाग में अपना शेयर भी जमा करा रही थी,

यह भी पढ़े -

जॉब के कारण रहते हैं दूसरे शहर में तो ऐसे दे सकते हैं वोट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/because-of-the-job-the-other-city-can-give-such-a-vote

लेकिन कुछ दिन पहले प्रवर्तन अधिकारी एबी पहाड़े ने अपने स्टाफ के साथ फर्म के कार्यालय में निरीक्षण किया। इस दौरान दस्तावेजों में कमी पाई गई, लेकिन फर्म के अधिकारियों ने गत पांच सालों के दस्तावेज प्रवर्तन अधिकारी को मुहैया करा दिए। प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि वह पीएफ कार्यालय में आकर मिलें क्योंकि उनका पेंडिग पीएफ आॅडिट की जांच की जाएगी। जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को दौसा जिले के थाना अधिकारी के रीडर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरμतार किया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि थाना अधिकारी के रीडर आरोपी कांस्टेबल धरम सिंह ने दुष्कर्म के एक आरोपी से दुष्कर्म मामले की भादंसं की धारा 376 को हटाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में मामले में 40 हजार रुपए की सहमति बनी और आरोपी कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े -

सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/super-specialty-treatment-will-be-able-to-take-on-only-six-months-contribution