जॉब के कारण रहते हैं दूसरे शहर में तो ऐसे दे सकते हैं वोट

Mar 18, 2019

जॉब के कारण रहते हैं दूसरे शहर में तो ऐसे दे सकते हैं वोट

लोकसभा चुनाव लोक सभा एलेक्शंस 2019 नजदीक हैं और नेता प्रचार.प्रसार में लगे है लोग भी चुनावी मूड में आ चुके हैं. इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगाण् वोटों की गिनती 23 मई को होगी लोकसभा चुनाव लोक सभा एलेक्शंस में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18.19 साल उम्र के होंगे कई लोग ऐसे हैं जो अपने शहर से दूर जॉब या फिर पढ़ाई के कारण दूसरी जगह रहते हैं चुनाव में वे वोट नहीं कर पाते लेकिन आपको बता देंए चुनाव क्षेत्र में नहीं हैं तो आप दूसरे चुनाव क्षेत्र में वोट दे सकते हैं बस आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना होगा|

यह भी पढ़े -

एचडीएफसी बैंक से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी आपकी EMI जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/loan-taken-from-hdfc-bank-will-increase-your-emi

अगर आप चुनाव क्षेत्र बदलने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है. फॉर्म 6 फिल करके आप नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. फॉर्म 6 में दो ऑप्शन होते हैं.जिसमें आप नया वोटर आईडी कार्ड या फिर चुनाव क्षेत्र बदलने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसे आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन जाकर भर सकते हैं. हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.

1. सबसे पहले आपको www.nvsp.inपर जाना होगा. अगर आप नए वोटर हैं या फिर चुनाव क्षेत्र बदलना चाहते हैं तो आपको Form 6 पर क्लिक करना होगा. तीन भाषाओं (हिंदी, अग्रेजी और मलयालम) में आप फॉर्म फिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -

उत्तर-प्रदेश महज़ 75 परिवारों के इस गाँव के हर घर में हैं एक आईएएस या आईपीएस अफ़सर जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/uttar-pradesh-in-this-house-of-75-families-every-house-has-an-ias-or-ips-officer
2. भाषा का चुनाव करने के बाद आप जिस राज्य में हैं और आपके आस पास कौन सा विधानसभा/संसदीय क्षेत्र लगता है. इसके बारे में जानकारी देनी होगी.
3. चुनाव क्षेत्र शिफ्ट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. जिसके बाद आपको अपना नाम और सरनेम. फिर माता, पिता, पति, पत्नी, गुरु या अन्य का नाम और सरनेम देना होगा. जिनका वोटर आईडी कार्ड हो.
5. फिर डेट ऑफ बर्थ और जेंडर फिल करना होगा.  
6. जिसके बाद फिलहाल आप जहां रह रहे हैं वहां का पूरा पता देना होगा. जिसके बाद आपको अपना परमानेंट एड्रेस देना होगा.
7. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा.

यह भी पढ़े -

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को जून तक जुटानी होगी अपनी पूंजी  जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/public-sector-banks-will-have-to-raise-their-capital-till-june


8. जिसके बाद आपको फोटो, आयु प्रमाण और पता प्रमाण की फोटो अपलोड करनी होगी.
9. डिक्लेयरेशन में आपको बर्थ प्लेस की जानकारी देनी होगी. आखिर में कैप्चा में जो नंबर्स आएंगे वो लिखकर सबमिट करना होगा.
10. सबमिट का बटन दबाने के बाद ही दिए हुए ईमेल पर मेल आ जाएगा. जहां से आप वोटर आईडी कार्ड का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. कुछ दिनों में ही आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके हाथ में होगा.

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम