एचडीएफसी बैंक से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी आपकी EMI

Mar 16, 2019

एचडीएफसी बैंक से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी आपकी EMI

नई दिल्ली आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है. यह अन्य वाणिज्यिक बैंकों के कदम के अनुरूप हैएक बयान में एचडीएफसी ने कहा कि खुदरा प्रधान उधारी दर (आरपीएलआर) में वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्याज दर में वृद्धि 0.05 प्रतिशत से 0.20 प्रतिशत तक है. कम राशि के कर्ज पर सबसे कम ब्याज दर बढ़ायी गयी है

यह भी पढ़े -

20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी पर कोई कर नहीं, सरकार ने जारी की अधिसूचना,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/no-tax-on-gratuity-up-to-rs-20-lakhs-government-issued-notification

महिलाओं द्वारा लिये गये 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर अब 8.40 प्रतिशत होगी जबकि अन्य के लिये यह 8.45 प्रतिशत किया गया है.
प्रवक्ता के अनुसार 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर महिलाओं के लिये ब्याज दर 8.55 प्रतिशत तथा अन्य के लिये 8.60 प्रतिशत होगी. वहीं 75 लाख रुपये से अधिक के कर्ज पर महिलाओं के लिये ब्याज दर 8.65 प्रतिशत तथा अन्य के लिये 8.70 प्रतिशत होगी.हालांकि रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में कोई वृद्धि नहीं की है लेकिन नकदी की कमी के कारण बैंक ब्याज दर बढ़ा रहे हैं
. |

यह भी पढ़े -

उम्मीदवार का ग़लत हलफ़नामा देना धाँधली नहीं बशर्ते वह चुनाव अधिकारी की जाँच से पहले इसमें सुधार कर लेता है सुप्रीम कोर्ट,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/incorrect-affidavit-of-the-candidate-is-not-rigid-unless-it-corrects-it-before-the-election-officers-investigation-supreme-court

इससे पहले , एक्सिस बैंक , यस बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में वृद्धि की थी. उसके बाद एसबीआई समेत अन्य बैंकों ने भी यह    कदम उठाया.

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम