सेवानिवृत्ति विकल्प न देने पर भी करना होगा ग्रेच्युटी का भुगतान

Nov 16, 2019

सेवानिवृत्ति विकल्प न देने पर भी करना होगा ग्रेच्युटी का भुगतान

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्ति विकल्प न देने पर भी ग्रेच्युटी का भुगतान करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग की इस दलील को नामंजूर कर दिया कि मृतक सहायक अध्यापक ने अपनी सेवा के दौरान 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति का विकल्प नहीं भरा था। कहा कि हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में ही तय किया जा चुका है कर्मचारी को ग्रेच्युटी का भुगतान ब्याज सहित होना चाहिए।

याची का कहना था कि उसकी अविवाहित पुत्री परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थी। बाद में उसकी प्रोन्नति उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो गई। सेवाकाल के दौरान ही उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई, उसके पक्ष में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया था। मगर बेसिक शिक्षा विभाग में उसकी दिवंगत पुत्री की ग्रेच्युटी का भुगतान करने से यह कहते इन्कार कर दिया कि कर्मचारी ने अपनी सेवापंजिका में 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त का विकल्प नहीं भरा था।

यह भी पढ़े-

सरकार की योजना, सबको एक ही दिन मिले सैलरी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-plan-everyone-gets-salary-on-the-same-day

 

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम