फोन कीजिए घर बैठे मिलेगी पैकेटबंद सब्जी, आगरा के इन इलाकों में नई व्यवस्था शुरू

May 04, 2020

फोन कीजिए घर बैठे मिलेगी पैकेटबंद सब्जी, आगरा के इन इलाकों में नई व्यवस्था शुरू

आगरा में पैकेटबंद दूध के बाद अब सब्जी भी पैकेट में ही मिलेगी। शहर में कोरोना संक्रमण और 20 से अधिक सब्जी विक्रताओं के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। फिलहाल 10 वार्ड में सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके बाद अन्य में लागू किया जाएगा।

सोमवार सुबह सिकंदरा मंडी से पैकेटबंद सब्जियों के वाहन रवाना किए गए। इसके बाद 10 वार्डों में पैकेटबंद सब्जियों को वितरित शुरू हो गया है। वार्डों के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों के नाम सहित विक्रेताओं के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

1.काजीपाड़ा
काजीपाड़ा, चक्कीपाट, ओलिया रोड, पुलिस क्लब, छीपीटोला, जैन गली, रावली, पुरानी सब्जी मंडी, शिवाजी मार्केट, महावीर मार्केट के लोग सब्जी मंगाने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- 9808855683, 9766208910।

2-गुम्मटतख्त
गुम्मट तख्त पहलवान, गोपालपुरा, नंदपुरा, मायापुरी, पंचशील स्कूल के पीछे पोखर वाला भाग, गली नंबर 3, नई आबादी, पुरानी आबादी, देवरी रोड, नंदपुरा, काशीनगर। विक्रेताओं के नंबर: 7819985045, 7248521220

3-जगदीशपुरा
जगदीशपुरा, भीमनगर, सैयद पाड़ा में आते हैं तो संपर्क करें: 9456672840, 8392999449

4-सेवला जाट
सेवला जाट, डेरी फार्म पतली गली, सेवला पोखर के किनारे का भाग, अग्रवाल कॉलोनी, तोता नगर, त्यागी नगर, राधा कुंज, नगला बसेरा, नगला जस्सा, सुदामा पुरम, सरवन नगर में आते हैं, तो इन नंबरों पर संपर्क करें: 6399371375, 6398041317।
 
5-हिमाचल कॉलोनी
हिमाचल कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी फेज 1 और 2, वेद नगर, रामविहार फेज 1-2-3, अमित नगर, दयानंद नगर कॉलोनी, शिवपुरी, कस्तूरी विहार, सोनिया पैलेस फेज 1 और 2, लक्ष्मी पैलेस फेज 1-2 और 3, शंकर विहार, रूप विहार, वाल्मीकि बस्ती, भगवती विहार, कोटली बगीची, देवरी रोड। विक्रेताओं के नंबर: 7078622509, 9897268032

6-जगदीशपुरा
जगदीशपुरा पूर्वी, लक्ष्मी नगर, विक्रम नगर, नगला गोकुल चंद, कबीर कुंज, रोडवेज कॉलोनी, किशोरपुरा में आते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क करें: 9412331305, 8445200118।

 7-खतैना
खतैना, नौबस्ता, पीर बहादुरी, रोड, कुशवाह कॉलोनी, तेलीपाड़ा में आते हैं तो नंबरों पर संपर्क करें: 9557260742, 9568340426।

8-ईदगाह
ईदगाह, नगला छउआ, नगला फकीर चंद, बारह खंबा क्षेत्र में आते हैं तो यहां संपर्क करें: 9389144494।
 
9-घास की मंडी
घास की मंडी, इंद्रा कॉलोनी, जोगी पाड़ा, दयालनगर, विष्णु कॉलोनी, सब्जीमंडी, शाहगंज क्षेत्र में आते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क करें: 7055052636, 8869056868।

10- प्रकाशनगर
प्रकाश नगर, रामकुंज, हमीद नगर, रामनगर नई आबादी, पुष्पांजलि धाम, कृष्णा नगर, पांडव नगर, परसराम नगर, मानस नगर, शिब्द  साहनी नगर इलाके में आते हैं तो संपर्क करें: 9760041076।

मंडी खुलेगी, दोपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं मंडी समिति ने थोक-फुटकर व्यापारी, किसान,आढ़ती से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों में न आएं।  सोमवार को सिकंदरा मंडी खुलेगी और व्यापार होगा। वहीं, अनावश्यक भीड़ नहीं होनी चाहिए। दोपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यह भी पढ़े-

कानपुर: लॉकडाउन तीन आज से, इन कामों को शुरू करने की होगी अनुमति http://uvindianews.com/news/kanpur-lockdown-from-today-these-works-will-be-allowed-to-start

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम