Pollution in Delhi: दिल्ली में 15 अक्टूबर से GRAP लागू, होटल, रेस्तरां, ढाबो में लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल बंद

Oct 13, 2021
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com

नई दिल्ली: प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए इस बार भी 15 अक्टूबर से GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) कुछ बदलावों के साथ लागू किया जा रहा है। दो सबसे बड़े बदलाव जो GRAP में दिखेंगे वह यह है कि दिल्ली-एनसीआर के होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में लकड़ी या कोयले का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। वहीं प्रदूषण की सामान्य स्थिति को देखते हुए फिलहाल डीजल जनरेटरों पर रोक नहीं लगाई गई है। हालांकि अधिकारी इसकी एक वजह कोयले की कमी की वजह से पैदा हुए बिजली संकट को भी मान रहे हैं। बहरहाल डीजल जनरेटरों पर निर्णय GRAP की अगली मीटिंग में लिया जाएगा।

मंगलवार शाम को सीपीसीबी में GRAP को लेकर पहली मीटिंग हुई। यह मीटिंग विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसे सीपीसीबी के मेम्बर सेकेट्री प्रशांत गार्गव की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट) के प्रतिनिधि ने भी हिस्सा लिया। आईएमडी की तरफ से मीटिंग में शामिल हुए डॉ. वीके सोनी से जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से हवाओं की गति कम हुई है। लेकिन आज से इसमें सुधार होगा। अगले दो दिनों तक नॉर्थ वेस्ट की दिशा से प्रदूषित हवा चलेगी लेकिन इसके बाद साफ साउथ ईस्ट की हवाएं आने की उम्मीद है।
 

17 और 18 अक्टूबर को मध्यम बारिश की संभावना भी है। इसलिए अगले चार से पांच दिन तक एक्यूआई संतोषजनक से सामान्य स्थिति में रहने की संभावना है। अभी प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बेहद खराब स्थिति के कुछ कदम 15 अक्टूबर से ही लागू किए जा रहे हैं ताकि प्रदूषण के स्तर को जल्दी बढ़ने से रोका जा सके। मीटिंग में कहा गया है कि डीजल जनरेटरों पर अभी फैसला नहीं लिया जा रहा है। अगली मीटिंग में प्रदूषण को देखते हुए इस पर निर्णय लिया जाएगा।

15 अक्टूबर से यह कदम उठाए जाएंगे

  • एनसीआर के होटल, रेस्तरां, ढाबो, भोजनालयों में लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल बंद (राजधानी में पहले ही बंद है)
  • मेट्रो और बस की सर्विस में इजाफा
  • कूड़ा जलाने वालों पर सख्ती और उन्हें रोकना, लेंड फिल साइट पर आग रोकना, ऐसे लोगों पर मोटा जुर्माना लगाना
  • इंडस्ट्री और पावर प्लांट पर प्रदूषण कंट्रोल के नियमों को लेकर सख्ती
  • एनजीटी के निर्देश पर दिल्ली एनसीआर के सभी ईंट-भट्ठे बंद रहेंगे
  • सड़कों की मैकेनाइज्ड सफाई, अधिक ट्रैफिक वाली सड़कों पर पानी का छिड़काव
  • प्रदूषण फैला रही गाड़ियों पर सख्ती और उन्हें इंपाउंड करने या मोटा जुर्माना लगाना
  • पीयूसी नार्म्स का सख्ती से पालन
  • निर्माण साइटों पर धूल के नियमों का सख्ती से पालन, नहीं होने पर साइट पर काम बंद करना
  • ट्रैफिक के हॉट स्पॉट पर अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तैनाती

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम