EPFO Scam: ईपीएफओ में 100 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी, अब तक 11 कर्मचारी सस्पेंड, CBI जांच जारी

Oct 18, 2021
Source: https://www.zeebiz.com

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ में 100 करोड़ रुपये से अधिक गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद EPFO ने अपने 11 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इसमें से 8 अधिकारियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. जबकि बाकी के तीन को हाल ही में काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ईपीएफओ ने अपने मुंबई रीजन के ऑफिस से इन कर्मचारियों को सस्पेंड किया है. 

हालांकि, इस मामले का एक मुख्य आरोपी अधिकारी फरार चल रहा है. आम लोगों के भविष्य निधि से जुड़े पूंजी में इतनी बड़ी गड़बड़ी के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है और गहन जांच जारी है. जांच के दौरान 100 करोड़ का घोटाला सामने आया है. आगे यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हो सकता है. 

कोरोनावायरस लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के मकसद से ईपीएफओ ने विड्रॉल से जुड़ी शर्तों में ढील दी थी जिसका फायदा उठाकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया, इनकम घटने और नौकरी जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रोविडेंट  फंड से पैसा निकालने की अर्जी दी थी जिसे तुरंत सेटल करना जरूरी था, वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने लॉगइन पासवर्ड दूसरे कर्मचारियों के साथ शेयर किए जिससे कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा सेटलमेंट हो पाए, कुछ कनिष्ठ कर्मचारियों ने इसका फायदा उठाते हुए कई खातों से पैसों का विड्रोल किया 

लंबे वक्त से बंद पड़े खातों का इस्तेमाल 

ईपीएफओ के अंदर बड़ी संख्या में ऐसे खाते बंद पड़े हैं जिनमें लंबे अरसे से कोई अंशदान नहीं किया गया है क्योंकि कंपनी बंद हो गई, पैसों का गबन के लिए इन्हीं खातों का इस्तेमाल किया गया, आरोपी कर्मचारियों के द्वारा बंद पड़े इन खातों में शुरुआत में कुछ मामूली पूंजी डाली गई और बाद में करोना की आड़ में फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए इन खातों से पूरा का पूरा पैसा विड्रोल कर दिया गया. जिन खातों से पैसा विड्रोल किया गया है उनमें से कुछ खाते छोटी छोटी कंपनियों से जुड़े खाते हैं जिनमें आम लोगों का अंशदान हैं, अब उन्हें अपने पैसे को वापस लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी, इसलिए ईपीएफओ के सभी सब्सक्राइबर्स को वक्त वक्त पर अपने खाते की जांच करनी चाहिए  जिसमें उन्हें ब्याज की आय और बाकी अंशदान की जानकारी भी मिल सकती है. 

ईपीएफओ से आम लोगों को रहती है बड़ी उम्मीदें

ईपीएफओ से 6 करोड से ज्यादा सब्सक्राइब और जुड़े हुए हैं जो अपनी सैलरी का एक हिस्सा हर महीने ईपीएफओ में अंशदान करते हैं अपने भविष्य की पेंशन और बाकी जरूरतों के लिए, ईपीएफओ के फंड मैनेजर के पास 15 लाख करोड़ से ज्यादा कॉरपस है . 100 करोड़ के घोटाले में ईपीएफओ धारको पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन इतना बड़ा मामला लोगों का भरोसा जरूर कम करता है

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम