उद्योग जगत ने आरबीआई के कदमों का किया स्वागत

Apr 18, 2020

उद्योग जगत ने आरबीआई के कदमों का किया स्वागत

कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट से उबरने की दिशा में रिजर्व बैंक की ओर से एक और राहत पैकेज का उद्योग जगत ने एक सुर में स्वागत किया है। जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक के इस कदम से वित्तीय संकट से जूझ रहे उद्यमों को मदद मिलेगी। रिजर्व बैंक ने बाजार में नकदी बढ़ाने के लिए रिवर्स रेपो रेट में कटौती करने और एनपीए घोषित करने की अवधि को 90 से 180 दिन करने समेत कई अहम एलान किए हैं।
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीआइआइ) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि नकदी की उपलब्धता बनाए रखने, विशेष तौर पर दबाव में चल रहे सेक्टर के लिए आरबीआइ की सतत प्रतिबद्धता सराहनीय है। फिक्की की प्रेसिडेंट संगीता रेड्डी ने कहा कि रिजर्व बैंक की घोषणाओं से बैंकों को कोरोना की चुनौती से निपटने में मदद मिलेगी। फिक्की ने यह अनुरोध भी किया है कि अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल बैंकों के निर्णय पर नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे अनिवार्य किया जाना चाहिए। आरबीआइ की घोषणाओं को कई कारोबारों के लिए जीवनरक्षक खुराक की संज्ञा देते हुए उद्योग संगठन एसोचैम का कहना है कि लॉकडाउन में हल्की राहत और रिजर्व बैंक के कदमों से कॉरपोरेट जगत को ही नहीं बल्कि अनौपचारिक सेक्टर को भी बहुत लाभ होगा। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि मौजूदा संकट के दौर में आरबीआइ का कदम उसके साहस और जिम्मेदारी को दिखाता है। इन कदमों से एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों, छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी रिजर्व बैंक के कदमों की तारीफ की। कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, ह्यक्रेडिट गतिविधियों को बेहतर करने के लिए एक और शानदार पैकेज के एलान के लिए सरकार और आरबीआइ को बधाई। सरकार अपने इन शब्दों पर खरा उतर रही है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उपजे संकट को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा। रियल एस्टेट की उम्मीदें बढ़ीं रियल एस्टेट सेक्टर ने भी केंद्रीय बैंक के कदमों की तारीफ की है। क्रेडाई के चेयरमैन जक्षय शाह ने कहा, ह्यहम रियल्टी सेक्टर को लिक्विडिटी बूस्ट देने की दिशा में रिजर्व बैंक के फैसले का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार भी जल्द ही सेक्टर को उनकी मांग के अनुरूप आर्थिक पैकेज देगी।ह्ण नरेडको के प्रेसिडेंट निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रुकी हुई आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए की गई इन घोषणाओं का स्वागत है। टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के एमडी व सीईओ संजय दत्त ने कहा कि रिजर्व बैंक घोषणाओं से सेक्टर को कुछ राहत मिली है। निर्यातकों को भी मिलेगी राहत ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोहित सिंगला ने कहा कि आरबीआइ की घोषणाओं से महामारी से लड़ रही अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के प्रेसिडेंट शरद कुमार सराफ ने इन घोषणाओं से इस मुश्किल वक्त में अर्थव्यवस्था व वित्तीय हालात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़े-

इन दिनों डिलीवरी ब्वॉय से रहें सतर्क http://uvindianews.com/news/be-cautious-with-delivery-boy-these-days

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम