Online Lipstick खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

Mar 09, 2023

Online Shopping Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कपड़ों से लेकर, जूते और यहां तक कि किराना तक ऑनलाइन मंगवाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह उनका काफी समय बचा देता है। लेकिन जब बात लिपस्टिक की आती है तो इसकी शॉपिंग करना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। आपको ऑनलाइन लिपस्टिक लेने के दौरान कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

दरअसल, महिलाओं को अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक खरीदने का काफी शौक होता है। वह खासतौर पर ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदना पसंद करती है। लेकिन आपको बता दें कि लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जिसे ऑनलाइन खरीदते वक्त महिलाओं को काफी ध्यान देने की जरूरत होती है। नहीं तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। आइए जानते है ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए।

लिपस्टिक कोड पर दें ध्यान

हर लिपस्टिक का ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग कोड होता है। इसलिए अगर आप अपनी फेवरेट लिपस्टिक ऑर्डर करने जा रही है तो लिपस्टिक कोड के जरूर नोट कर लें।इससे आपको ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से अपनी पसंदीदा लिपस्टिक खरीद पाएंगी।

 वेबसाइट का करें सही चयन

गूगल पर 'buy lipstick online' लिखेंगी तो दर्जनभर वेबसाइट्स का ऑप्शन दिख जाएगा, जिन पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट भी दिखाई देगा। लेकिन इसके फेर में न पड़ें और ऐसी वेबसाइट को चुनें जो विश्वसनीय हो। ऐसा करने से आप ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच पाएंगी। लेकिन अगर आपको फिर भी समझ नहीं आ रहा है कि किस वेबसाइट से लिपस्टिक खरीदना सही है तो एक बार अपनी उस फ्रेंड से सलाह जरूर ले जो अधिकतर ऑनलाइन मेकअप का सामान ऑर्डर करती हो।

एक्पायरी डेट देखना न भूलें

लिपस्टिक की एक्सपायरी डेट जरूर देखें। ऑर्डर के दौरान ही प्रॉडक्ट की डीटेल्स अलग से लिखी होती हैं, जहां आप उसके एक्सपायर होने की डेट देख सकती हैं। आपकी एक लिपस्टिक जनरली कितने दिनों तक चलती है इसके आधार पर एक्पायरी डेट का आकलन करें।

साइज करें चेक

ब्रांडेड लिपस्टिक में उसका वजन भी लिखा होता है। लिपस्टिक की डिटेल में जाकर इसे पढ़ने के बाद आप ये अंदाजा लगा सकती है कि लिपस्टिक कितनी बड़ी होगी। इसलिए लिपस्टिक के साइड पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है।

रिव्यू जरूर पढ़ें

अगर आपने लिपस्टिक सिलेक्ट कर ली, उसका रेट देख लिया, उसकी एक्सपायरी डेट देख ली तो उसका रिव्यू भी जरूर पढ़ लें। रिव्यू में आपको प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी के साथ ही डिलीवरी स्टैंडर्ड आदि के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। यह आपको नकली प्रॉडक्ट्स लेने की आशंका से भी बचाएगा।

लिपस्टिक कलर

ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते वक्त उसके कलर पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपका कूल टोन है तो पिंक और बैरी जैसे कलर्स खरीदें। वहीं वार्म टोन पर ब्राउन, ऑरेंज लिपस्टिक खरीद सकते है।

ब्रांड पर दें ध्यान

लिपस्टिक खरीदते समय उसके ब्रांड पर भी खास ध्यान दें। अगर आप बिना ब्रांड के लिपस्टिक खरीदते है तो होठों की नेचुरल ब्यूटी खो सकती है। इसलिए हमेशा ब्रांडेड लिपस्टिक का ही खरीदें।

ऑरिजनल वेबसाइट से करें ऑर्डर

अगर आप ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदना चाहती है तो ऑरिजनल वेबसाइट से ही लिपस्टिक खरीदें। हालांकि इन वेबसाइट पर डिस्काउंट का चांस कम होगा लेकिन आप नकली सामान खरीदने से बच जाएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऑरिजनल वेबसाइट से ही लिपस्टिक ऑर्डर करें।

अगर आप भी नए-नए शेड्स की लिपस्टिक खरदीने की शौकीन है तो, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है और अगर आप धोखाधड़ी और नकली सामान खरीदने से बचना चाहती है तो इन बातों पर जरूर फोकस करें।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम