जानिए गुरु प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि क्या है?

Feb 02, 2023

 शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है । साथ ही आज गुरुवार पड़ने के कारण प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है । कहा जाता है कि जो लोग माता पार्वती और भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना की जाएं तो उस व्यक्ति पर उनकी कृपा बनी रहती है।

साथ ही घर परिवार के लोगों के बीच सुख –शांति आती है । मान्यता है कि इस दिन संध्याकाल में ही भगवान शिव की और माता पार्वती की उपासना की जाती है।

क्या हैं शुभ मुहूर्त?

गुरु प्रदोष व्रत का इस दिन का प्रारंभ 2 फरवरी 2023 शाम 4 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा। इसके अलावा 3 फरवरी शाम 6 बजकर 59 मिनट तक रहेगा । यह व्रत गुरुवार के दिन पड़ने के कारण इसको गुरू प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है ।इस शुभ मुहूर्त पर भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करनी चाहिए ।

जानिए पूजा करने की विधि

• गुरु प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।

• उसके बाद सूर्य को अर्घ्य देना न भूलें साथ ही व्रत का संकल्प जरूर लें।

• भगवान शिव के साथ गुरू एंव भगवान विष्णु की उपासना जरूर करें।

• माना जाता है कि जो व्यक्ति गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना करते हैं उनकी कृपा उस व्यक्ति पर रहती है।

• इसके बाद शाम के भगवान शिव की उपासना जरूर करें।

• गुरु प्रदोष व्रत के दिन 108 बार भगवान शिव और विष्णु का सच्चे मन से जाप जरूर करना चाहिए ।

• इसके अलावा पूजा करते समय भगवान की आरती जरूर करें साथ ही चालीसा का पाठ भी पढ़ें।

• इस दिन समय से पूजा करने से घर में सुख-शांति और धन की बचत होती है।

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम