Delhi Traffic Alert: दिल्ली की इन सड़कों पर आज लग सकता है लंबा जाम, रहेगा रूट डायवर्जन

Sep 06, 2022
Source: https://www.jagran.com

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एनसीआर के शहरों के लोग अगर देश की राजधानी दिल्ली में आ रहे हैं तो मंगलवार को थोड़ा सतर्क रहें। दरअसल, विशेष कारण से दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में अगर परेशानी से बचना चाहते हैं तो दिल्ली यातायात पुलिस के रूट डावर्जन को ध्यान में रखते हुए ही दिल्ली में आवगामन करें।

दो चरण में किया जाएगा रूट डायवर्जन

दिल्ली यातायात पुलिस के ट्वीट के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह और दोपहर दोनों समय कई सड़कों पर 30 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का रूट डायवर्जन रहेगा। ट्वीट के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10:50 बजे से 11:40 बजे तक एसपी मार्ग, तीन मूर्ति, कौटिल्य, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, विंडसर प्लेस, अशोका रोड और सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस बाबत ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन मार्गों का इस्तेमाल न करके वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।  

मंगलवार दोपहर में भी कुछ देर के लिए होगा रूट डायवर्जन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सुबह के बाद मंगलवार दोपहर में भी रूट डायवर्जन होगा। इसके तहत दोपहर 2:25 बजे से 2:45 बजे तक  एसपी मार्ग, तीन मूर्ति, कौटिल्य, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, विंडसर प्लेस, अशोका रोड और सी-हेक्सागन पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

आठ सितंबर को होने वाले सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन को लेकर भी एडवाइजरी जारी
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। दरअसल,  सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन होगा। इसके बाद अगले दिन इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी तैयारी के मद्देनजर ही मंगलवार को कई रूटों पर डायवर्जन किया जाएगा। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि आवागमन के लिए प्रतिबंधित मार्गों को छोड़कर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम