निर्यात बढ़ोतरी के लिए नई स्कीम को मिली मंजूरी

Mar 14, 2020

निर्यात बढ़ोतरी के लिए नई स्कीम को मिली मंजूरी

कई प्रकार के कर व शुल्क में छूट, आरओडीटीईपी मंजूर कोरोना संकट से जूझ रहे निर्यात बाजार को शुक्रवार को सरकार ने बड़ी राहत दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने निर्यात के लिए नई स्कीम रेमिशन ऑफ ड्यूटीज एंड टैक्सेज ऑन एक्सपोर्टेड प्रोडक्ट्स (आरओडीटीईपी) को मंजूरी दे दी। इसके तहत निर्यात होने वाले उत्पादों को तैयार करने के दौरान लगने वाले कई प्रकार के कर एवं शुल्क से निर्यातकों को छूट मिल जाएगी। अभी निर्यात होने वाले उत्पादों पर कई प्रकार के ऐसे कर लगते हैं जिन्हें वापस नहीं किया जाता है। इनमें बिजली शुल्क, मंडी टैक्स, निर्यात दस्तावेज पर लगने वाले स्टांप शुल्क, बिजली उत्पादन में लगे कोयले पर सीजीएसटी व अन्य सेस, परिवहन में इस्तेमाल होने वाले ईंधन पर वैट एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क जैसी चीजें शामिल हैं। अब निर्यातकों को इन चीजों पर लगने वाले शुल्क वापस मिल जाएंगे। इससे विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की उनकी क्षमता में इजाफा होगा। इस स्कीम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस स्कीम से इंजीनियरिंग व लेदर उत्पाद जैसे रोजगारपरक क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इस स्कीम के तहत मिलने वाली छूट विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के अनुरूप होगी। उन्होंने बताया कि भारत लीस्ट डेवलप्ड कंट्रीज (एलडीसी) की श्रेणी से बाहर आ चुका है। ऐसे में डब्ल्यूटीओ के नियमों के मुताबिक निर्यात पर मिलने वाले इंसेंटिव अब नहीं दिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नई स्कीम को निर्यात क्षेत्र की प्राथमिकता के हिसाब से चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और इसके साथ ही मर्चेडाइज एक्सपोर्ट इंसेंटिव स्कीम (एमईआईएस) को चरणबद्ध तरीके से वापस ले लिया जाएगा। अभी निर्यातकों को ड्यूटी ड्रॉबैक और जीएसटी के रिफंड मिलते हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर फरवरी के निर्यात में 2.91 फीसद की बढ़ोतर कोरोना संकट की वजह से सप्लाई चेन एवं विश्व बाजार के प्रभावित होने के बावजूद फरवरी माह में वस्तुओं के निर्यात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.91 फीसद की बढ़ोतरी रही। बड़ी बात यह है कि छह माह की लगातार गिरावट के बाद वस्तुओं के निर्यात में इजाफा दर्ज किया गया है। इस साल फरवरी में 27.65 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात किया गया। फरवरी के दौरान वस्तुओं के आयात में पिछले साल फरवरी के मुकाबले 2.48 फीसद की बढ़ोतरी रही। इस दौरान 37.5 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का आयात किया गया। वाणिज्य मंत्रलय के मुताबिक फरवरी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के निर्यात में 37.05 फीसद, केमिकल्स में 16.33 फीसद, पेट्रोलियम उत्पाद में 10.08 फीसद, इंजीनियरिंग गुड्स में 8.74 फीसद तो ड्रग्स व फार्मा के निर्यात में 8.33 फीसद की बढ़ोतरी रही।

16 मार्च से सिर्फ अजेर्ंट मामले सुनेगा सुप्रीम कोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/supreme-court-will-hear-only-the-case-from-march-16

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम