पेंशन की जानकारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर

Apr 28, 2020

पेंशन की जानकारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बनाया गया एप लॉकडाउन में लोगों के बहुत काम आ रहा है। लोगों को दफ्तार आने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही लोगों को पेंशन संबंधी जानकारी मिल रही है।

जनपद में दिव्यांग, वृद्धावस्था, और विधवा पेंशन के हजारों लाभार्थी हैं। पेंशन की जानकारी लेने के लिए लाभार्थियों को समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। कई बार पेंशन देरी से आती है, ऐसे में लाभार्थी परेशान हो जाते हैं। दिव्यांगों व बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी होती थी।

पेंशन की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुजुर्गों व दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए एप बनाया था। यह एप लोगों के बड़ा काम आ रहा है। इससे लोगों को दफ्तर आने की जरूरत नहीं पड़ रही है। कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से एप इंस्टाल कर इसका इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़े-

अमेरिका में हर सातवां डॉक्टर भारतवंशी http://uvindianews.com/news/every-seventh-doctor-in-america-is-india