नोएडा प्राधिकरण का बैंक खाता अटैच, पीएफ विभाग ने की रिकवरी
नोएडा प्राधिकरण का बैंक खाता अटैच, पीएफ विभाग ने की रिकवरी
उद्योग विहार (जून 2019)- नोएडा। दरअसल, पीएफ विभाग में लंबे समय से संविदा कर्मियों के पीएफ मामले की सुनवाई चल रही थी। पिछले साल 23 नवंबर को 4571 संविदा कर्मियों के हक में फैसला आया था। नोएडा प्राधिकरण को जनवरी 2011 से मार्च 2017 तक के बकाये के रूप में 840227825 रूपये जमा करने का निर्देश दिय। इसके लिए 31 दिसंबर 2017 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई थी, लेकिन समय-सीमा बीतने के बाद भी प्राधिकरण ने पैसा नहीं किया। अपील की समय सीमा बीतने की कार्रवाई: पीएफ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के पास 23 जनवरी तक फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका था। हालांकि प्राधिकरण ने न तो पैसा जमा किया और नही अपील की। इसके बाद खाता अटैच कर वसूली की गई। डैमेज और पेनाल्टी भी देना पड़ेगा: पीएफ विभाग ने जितनी बकाया राशि वसूली है उस पर अभी नोएडा प्राधिकरण को पेनाल्टी और डैमेज का भुगतान भी करना होगा। इसकी गणना शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि पैनाल्टी और डैमेज राशि भी 84 करोड़ रूपये के आसपास निकलेगी।
यह भी पढ़े-
प्रदूषण से जंग की तैयारी तेज जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/preparation-of-war-with-pollution-is-fast