चीन से सिर्फ मशीन व टेक्नोलॉजी मंगाने की तैयारी

Apr 21, 2020

चीन से सिर्फ मशीन व टेक्नोलॉजी मंगाने की तैयारी

कोरोना महामारी में चीन की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए छोटे कारोबारी अब चीन से सामान की जगह मशीन और टेक्नोलॉजी आयात करने की तैयारी कर रहे हैं। कारोबारी अगले एक साल तक चीन से सामान आयात करने के पक्ष में नहीं है। उन्हें इस बात की भी आशंका है कि चीन के खिलाफ बनते माहौल में आम उपभोक्ता चीनी सामान को ठुकरा सकते हैं। कारोबारियों के इस रुख से चीन से होने वाले आयात में कमी आ सकती है।
चीन से सामान लाकर भारत में उसकी बिक्री करने वाले कारोबारी अब देश में ही उस वस्तु के निर्माण का जोखिम उठाने की सोच रहे हैं। ऐसे ही एक कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि वे साल में कम से कम तीन बार कारोबार के लिए चीन जाते थे। लेकिन कोविड-19 फैलने के बाद वे अगले एक साल तक चीन जाने से परहेज करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके जैसे कई कारोबारी फोन पर चीन कारोबारियों को आर्डर नहीं देंगे क्योंकि चीन के कारोबारियों ने पूरी दुनिया में अपना भरोसा खो दिया है। कॉस्मेटिक सामान के कारोबारी दीपक अरोड़ा ने बताया कि कोविड-19 के बाद के माहौल में उनके जैसे सैकड़ों कारोबारी चीन से तैयार माल मंगाने के बजाए वहां से मशीन और टेक्नोलॉजी मंगाने की तैयारी में हैं ताकि चीन पर हमारी निर्भरता खत्म हो। कारोबारियों ने बताया कि लोगों के बीच चीन को लेकर जो धारणाएं बन रही हैं, उसे देखते हुए चीनी सामान की बिक्री निश्चित रूप से प्रभावित होगी। कारोबारियों ने बताया कि अभी लोग थोड़े महंगे दाम पर भी भारत में निर्मित सामान को खरीद लेंगे और अगले एक साल तक चीन से होने वाले 50 फीसद आयात को रोक दिया जाए तो घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को कम से कम 30-35 अरब डॉलर का काम मिल सकता है। वर्ष 2018 में भारत ने चीन से 76.87 अरब डॉलर का आयात किया जबकि भारत ने चीन को इस अवधि में 18.83 अरब डॉलर का निर्यात किया। पिछले साल जनवरी से नवंबर के बीच चीन से 68 अरब डॉलर का आयात किया गया, जबकि भारत का निर्यात सिर्फ 16.32 अरब डॉलर का रहा। चीन भारतीय आईटी और फार्मा कंपनियों को अपने बाजार में उत्पाद बेचने की इजाजत नहीं देता है। भारत कॉटन, यार्न, फैब्रिक, मेटल, स्टोन जैसी हल्की चीजों का निर्यात करता है। वहीं चीन हमारे देश में टेलीकॉम उपकरण, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, न्यूक्लियर रिएक्टर, बॉयलर, मशीनरी पार्ट्स जैसी चीजों का आयात करता है।

यह भी पढ़े-

प्रधानमंत्री जी, प्रदेश का 71 फीसदी कपड़ा उद्योग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में है, और आप ही उसे बंद होने से बचा सकते हैं  : ललित ठुकराल http://uvindianews.com/news/prime-minister-71-percent-of-the-states-textile-industry-is-in-noida-and-greater-noida-and-only-you-can-save-it-from-closure-lalit-thukral

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम