वायरस को कमजोर करेगी सूरज की रोशनी और गर्मी

Apr 25, 2020

वायरस को कमजोर करेगी सूरज की रोशनी और गर्मी

अमेरिका के विज्ञान और प्रौद्योगिकी निदेशालय के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस सूरज की रोशनी, गर्मी और नमी के संपर्क में आने से जल्द कमजोर पड़ सकता है। इससे यह जाहिर होता है कि यह महामारी मई-जून की गर्मी में कम संक्रामक हो सकती है। इस अध्ययन के नतीजे कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के लिए भी अहम साबित हो सकते हैं।

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग के तहत आने वाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी निदेशालय के कार्यकारी प्रमुख विलियम ब्रायन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पाया है कि यह घातक वायरस घर के अंदर और शुष्क परिस्थितियों में ज्यादा सक्रिय रहता है। जबकि तापमान और आर्द्रता बढ़ने के साथ ही खासतौर पर सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर यह अपनी क्षमता खोने लगता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में ब्रायन ने ह्वाइट हाउस में पत्रकारों से नियमित बातचीत में कहा, यह वायरस धूप और नमी के संपर्क में आने से तेजी से खत्म होता है। जबकि सीधी धूप पड़ने से वायरस और ज्यादा तेजी से मरता है। वायरस आइसोप्रोपाइल अल्कोहल से महज 30 सेकेंड में तो ब्लीच से पांच मिनट में खत्म हो सकता है। हम जानते हैं कि गर्मी जैसे हालात से ऐसा वातावरण बनने जा रहा है, जिसमें संक्रमण कम हो सकता है। यह हमारे लिए आगे बढ़ने का एक अवसर हो सकता है।

उच्च आर्द्रता में छह घंटे में आधी हो जाती है क्षमता: ब्रायन ने बताया कि स्टेनलेस स्टील जैसी सतह पर कोरोना वायरस को अंधेरे और कम आर्द्रता वाले माहौल में आधी क्षमता खोने में 18 घंटे का समय लगता है। जबकि उच्च आर्द्रता वाले माहौल में यह महज छह घंटे में ही अपनी आधी क्षमता खो सकता है। उच्च आर्द्रता और धूप के संपर्क में आने से वायरस की आधी जिंदगी महज दो मिनट में ही खत्म हो सकती है।

प्रकृति का सहारा

महामारी से मुकाबले में भारत के लिए भी अहम हो सकते हैं नतीजे धूप के संपर्क में आने पर वायरस खोने लगता है अपनी क्षमता 35 डिग्री में खत्म हो सकता है वायरस अध्ययन में कहा गया है कि 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान और नम सतहों पर वायरस के जिंदा रहने की अवधि आधी हो जाती है। जबकि सीधी धूप के संपर्क में आने के अलावा तापमान 75 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 80 फीसद से ऊपर रहने पर यह वायरस चंद मिनटों में खत्म हो सकता है। भारत में आमतौर पर गर्मी के मौसम में 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहता है। डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहता है भारत में गर्मी के मौसम में सुझाव दे मजाक के पात्र बने ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर शोध की सलाह दी है कि क्या कीटाणुनाशक इंजेक्शन से कोरोना रोगियों का इलाज संभव हो सकता है?

यह भी पढ़े-

चीन को घटिया एंटीबॉडी टेस्ट किट लौटाएंगे: केंद्र http://uvindianews.com/news/substandard-antibody-test-kit-will-be-returned-to-china-center

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम