अमेरिकी सरकार पता कर रही कैसे वुहान की लैब में बना कोरोना ट्रंप

Apr 17, 2020

अमेरिकी सरकार पता कर रही कैसे वुहान की लैब में बना कोरोना ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार यह पुख्ता तरीके से पता लगा रही है कि कोरोना वायरस क्या चीन के शहर वुहान की लैब में उत्पन्न किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि चीन को इस बारे में जो कुछ भी मालूम है, उसे पूरा सच सबको बताना चाहिए। गुरुवार को व्हाइट हाउस की प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं, कोरोना वायरस क्या वुहान की लैब से आया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में मालूम है। उन्होंने बताया कि जो हुआ है कि वह उसकी गहरी छानबीन करवा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनच्फग से बातचीत के दौरान इस बारे में चर्चा की है, तो ट्रंप ने कहा कि वह इस बारे में कोई चर्चा नहीं करना चाहते कि उन्होंने लैबोरेट्री को लेकर चिनच्फग से क्या बातचीत की है। उल्लेखनीय है कि विगत फरवरी में चीन में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी की किसी प्रयोगशाला में कोरोना वायरस बनाए जाने की बात से इन्कार किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने फॉक्स न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें पता है कि वायरस चीन के शहर वुहान में पैदा हुआ। कोरोना वायरस के मुद्दे पर नियमित प्रेस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ह्ण एएफपी चीन की दलील डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वायरस के लैब में बनने के सुबूत नहीं
बीजिंग चीन के विदेश मंत्रलय ने ट्रुंप के आरोपों के जवाब में अपनी सफाई देते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्व में बीस लाख से अधिक लोगों को संक्रमित करने वाले कोरोना वायरस को लैब में नहीं बनाया गया है। चीनी विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने गुरुवार को कोरोना वायरस के वुहान की एक लैब में बनाए जाने की बात से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कई बार कहा है कि 2019 के अंत में पनपे कोरोना वायरस के संक्रमण का चीन की प्रयोगशाला से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़े-

विंडो एसी से संक्रमण का खतरा नहीं http://uvindianews.com/news/no-risk-of-infection-from-window-ac

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम