विंडो एसी से संक्रमण का खतरा नहीं

Apr 17, 2020

विंडो एसी से संक्रमण का खतरा नहीं

चिलचिलाती धूप और पारा 40 डिग्री के आसपास। मौसम काफी गर्म हो चला है, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में संक्रमण के भय से लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि वह एसी (एयर कंडीशनर) चलाएं या नहीं। कारण यह है कि तरह-तरह की रिसर्च सामने आ रही है जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण पर एसी का सीधा असर नहीं देखा गया। न ही इस संबंध में सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई। ऐसे में लोग वहम न पालें। किंग जॉर्ज चिकित्सा विवि (केजीएमयू) के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर वेद प्रकाश बताते हैं, यदि लोग घरों में और कार में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें किसी तरीके के संक्रमण की गुंजाइश नहीं है लेकिन यदि सार्वजनिक स्थानों पर, जहां तापमान काफी कम रखा जाता है, जैसे एयरपोर्ट, एयरक्राफ्ट आदि। संभव है कि वायरस कुछ देर अधिक जीवित रहे। ऐसे स्थानों पर तमाम लोग आते-जाते हैं जिनमें यह पता लगाना मुश्किल है कि उनमें कोई संक्रमित तो नहीं। खतरा यह है यदि संक्रमित व्यक्ति ऐसे ठंडे स्थान पर छींकता या खांसता है और वायरस किसी सतह पर गिरता है तो वह ऐसे स्थान के मुकाबले, जहां तापमान अधिक है, ज्यादा देर जीवित रह सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर हैंडल, स्विच बोर्ड्स, लिफ्ट ,ग्रिल आदि को लगातार सैनिटाइज किया जाना चाहिए। डॉ वेद कहते हैं कि कोरोना का संक्रमण होने पर एसी चले या ना चले, इससे बीमारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉक्टर एके त्रिपाठी कहते हैं कि एसी से वायरस का कोई संबंध नहीं। लोग अपने घरों और कार में बगैर किसी डर के एसी चला सकते हैं। डॉक्टर त्रिपाठी बताते हैं कि ऑफिस, मॉल, होटल आदि स्थानों पर, जहां सेंट्रलाइज्ड एसी की व्यवस्था है, कुछ समय तक सावधानी बरतना आवश्यक है। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के डॉक्टर नैवेद्य चट्टोपाध्याय भी कहते हैं कि सेंट्रलाइज्ड एसी में इस बात का खतरा रहता है कि यदि किसी एक जगह कोई संक्रमित व्यक्ति है तो संक्रमण डस्ट के जरिए अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है लेकिन जहां रूम अलग है और विंडो एसी लगे हैं, वहां यह खतरा नहीं।

यह भी पढ़े-

55 देशों ने मांगा भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन http://uvindianews.com/news/55-countries-asked-for-hydroxy-chloroquine-from-india

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम