वीवो ने लॉन्च किया Vivo X90 seriesका धांसू स्मार्टफोन! जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Nov 24, 2022

मार्केट में वीवो के एक से बढ़कर एक कई स्मार्टफोन है,इनमें से कई फोन्स लोगों के बीच अपनी खासियत के कारण फेमस भी हैं। अब कंपनी ने एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है हालांकि चीनी मार्केट में कंपनी का Vivo X90 series लॉन्च हो गया है।सीरीज में तीन मॉडल- Vivo X90, Vivo X90 Pro, Vivo X90 Pro Plus शामिल है।

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन

फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो

  • वीवो एक्स90में 6.78-इंच का सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले है।
  •  जो 20Hz रिफ्रेश रेट और 2800 x 1260पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है।
  • फोन लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेसनिटी 9200चिपसेट लैस है।
  • वीवो X90लुक के मामले में अपने प्रो मॉडल की तरह है। फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Vivo X90कीमत

बता दें कि Vivo X90 seriesको प्री-ऑर्डर के लिए पेश कर दिया गया है। जिसे 30नवंबर 2022से सेल के लिए भी लिस्ट कर दिया जाएगा। फोन के चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत भी अलग-अलग है...

•          इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ¥3,699यानि 42,347रुपये है

•          8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,999यानि 45,780रुपये है

•          12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ¥4,499करीब 51,503रुपये है और

•          12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत ¥4,999भारतीय रुपये के अनुसार 57,226रुपये है

बात अगर फोन की बैटरी और कैमरे की बात करें तो 4,810mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है और फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम