क्यों नहीं देना चाहिए, नवविवाहित जोड़े को राधा-कृष्ण की मूर्ति का उपहार?

Feb 20, 2023

राधा और कृष्ण के बारे में तो सभी जानते ही हैं साथ ही यह भी जानते है उन दोनों का एक दूसरे के साथ विवाह नहीं हो पाया था लेकिन फिर भी राधा-कृष्ण को सभी लोग प्यार का प्रतीक मानते आ रहे हैं। आप ने देखा होगा कि कई ऐसे लोग होते हैं जो किसी भी उत्सव पर लोगों को राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं देते हैं साथ ही क्या पता आप ने भी किसी भी दी होगी। राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं कभी भी भूलकर नवविवाहित जोड़े को उपहार के रुप में नहीं देनी चाहिए।

माना जाता है कि राधा-कृष्ण की शादी नहीं हुई थी ।वह कुछ अवधि तक ही साथ रहे थे। शास्त्रों को अनुसार हिंदू धर्म में इस चीज को शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार से माना जाता है।राधा-कृष्ण के बीच इतना अधिक प्रेम होने के बावजूद दोनों विवाह के बंधन में नहीं बांध पाएं थे। इसलिए नवविवाहित जोड़े को कभी राधा-कृष्ण की मूर्ति गिफ्ट नहीं करना चाहिए। कई लोग होते हैं जो किसी भी उत्सव में नवविवाहित जोड़ें को राधे-कृष्ण की प्रतिमा देते हैं। यह आदत लोगों को बदलनी चाहिए।

रिश्तों में आयेगी मिठास

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि बेडरुम में भगवान की तस्वीरे लगाना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं दूसरी और ये भी कहा जाता है कि राधा-कृष्ण की प्रतिमा प्रेम का प्रतीक माना गया जिसके कारण रिश्तों में मिठास बनी रहती है। साथ ही पति पत्नी के बीत की सभी प्रकार की समस्या खत्म हो जाती हैं। इसके अलावा याद रखे की किसी भी नवविवाहित जोड़े के बेडरुम में तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

किस दिशा में लगाएं तस्वीरें

यदि आप अपने बेडरूम में राधा –कृष्ण की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो उत्तर –पूर्ण की दिशा की ओर रखनी बेहद ही शुभ मानी जाती है। इसके अलावा याद रखना चाहिए कि यदि किसी तस्वीर में गोपियां है तो इस तस्वीर को बेडरूम में न लगाए। साथ ही यदि आप राधे-कृष्ण की बचपन की तस्वीरे लगाना चाहते हैं तो पूर्व दिशा की ओर ही तस्वीरे लगनी चाहिए।

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम