Almond Oil For Hair: बालों के झड़ने से हैं परेशान तो अपनाएं बादाम का तेल तुरंत मिलेगा फायदा

Nov 07, 2023

Almond Oil For Hair : आजकल के समय में महिलाओं को अक्सर बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिससे वह काफी परेशान रहती हैं धीरे-धीरे बालों की इस समस्या से आप कई तरह की परेशनियों का सामना कर सकते हैं.

Almond Oil For Hair: आप ने कई बार महिलाओं को देखा होगा कि उनके अचानक से बाल झड़ने लगते हैं जिसके चलते वह कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन उनकी यह समस्या जड़ से खत्म नहीं हो पाती है. ऐसा करने से बाल और भी ज्यादा झड़ने लगते हैं. वैसे तो बालों के लिए एक से एक बड़कर तेल मौजूद हैं लेकिन कुछ महिलाओं के बालों में लगाने के बाद बाल और भी झड़ने लगते हैं ऐसी स्थिति में आप बादाम का तेल प्रयोग कर सकते हैं.

1-2 टेबल स्पून बादाम का तेल गर्म करें और पूरे स्कैल्प पर लगाएं. कुछ मिनटों के लिए अपनी उंगालियों से स्कैल्प की धीरे से मालिश करें. अपने बालों की लंबाई पर भी थोड़ा सा तेल लगाएं. इसे रात भर के लिए रहने दें. अगले दिन सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें. सप्ताह में 1 या 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

बादाम तेल और आंवला 

एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर लें और इसमें आवश्यक मात्रा में बादाम के तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें इसे स्कैल्प पर लगाए धीरे से अपनी उंगालियों से मालिश करें. साथ ही इसे एक घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो ले. इस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 या बार बार कर सकते हैं.

बादाम के तेल में प्याज का रस

एक मध्यम आकार का प्याज लें इसे कद्दूकस कर लें और इसका रस निकाल लें. एक कटोरी में प्याज का रस निकाल लें. इसमें दो बड़े चम्मच बादाम का तेल डालकर मिला लें. मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं साथ ही कुछ मिनटों के लिए हल्के हाथों से अच्छी तरह से मालिश कर लें और फिर कुछ देर बाद उसे धो लें.

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम