Annapurna: नयनतारा समेत 'अन्नपूर्णा' की पूरी स्टारकास्ट पर मुकदमा दर्ज, फिल्म में भगवान राम के अपमान का है आरोप

Jan 10, 2024

 Annapurna: फिल्म 'अन्नपूर्णा' के सभी स्टार कास्ट पर मुंबई और जबलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए दर्ज किया गया है.

Annapurna Movie: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और जय की फिल्म 'अन्नपूर्णा' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. हालांकि रिलीज होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है. फिल्म पर हिंदू समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि, भगवान राम से संबंधित एक विवादास्पद टिप्पणी को फिल्म में दिखाया गया है जिस वजह से इस फिल्म की आलोचना हो रही है. 

नयनतारा और जय के लीड रोल वाली फिल्म अन्नपूर्णा द गॉड्स ऑफ फूड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन ननीलेश कृष्णा ने किया है. हालांकि यह फिल्म विवादों में घिर गया है. दरअसल, मुंबई में शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि, फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए दर्ज हुआ मुकदमा-

इस मामले में मुंबई और जबलपुर दोनों जगह पर फिल्म मेकर्स सहित अभिनेत्री नयनतारा और पूरी स्टारकास्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि, इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी वजह से फिल्म बैन करने की मांग की जा रही है. इतना ही नहीं फिल्म के साथ-साथ नेटफ्लिक्स को भी बैन करने की मांग उठ रही है. अब देखना ये है कि, क्या फिल्म मेकर्स अपनी गलती मानकर माफी मांगते हैं और उन दृश्यों को हटाते हैं जिन्हें जानबूझकर गलत तरह से पेश किया गया है या फिर अपनी बात साबित करने की कोशिश करेंगे.

क्यों हो रहा विवाद-

आपको बता दें कि, फिल्म 'अन्नपूर्णा' में मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण का जिक्र कर  जो श्लोक पेश किया है उसका मतलब ये है कि, वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को जब भूख लगती थी तो वो जानवरों का शिकार करते थे और उन्हे खा जाते थे लेकिन ये बात सरासर झूठ है. दरअसल, फिल्म मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण के श्लोक की जिन 2 लाइनों का जिक्र किया है और भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को मांसाहारी साबित किया है उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. इसी मामले को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है और फिल्म मेकर्स सहित फिल्म के पूरी स्टारकास्ट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.