जन्मदिन विशेष: रामानन्द सागर को पसंद नहीं आए थे अरुण गोविल, राम के किरदार के लिए किया था रिजेक्ट

Jan 11, 2024

जन्मदिन विशेष: अरुण गोविल स्टारर रामायण को फैन्स ने खूब प्यार दिया है. लॉकडाउन के दौरान जब रामायण दिखाई गई तो भी लोगों ने इसे खूब पसंद किया. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर को आज भी लोग भगवान की तरह पूजते हैं.

जन्मदिन विशेष:  भारत में कितनी भी रामायण आ जाएं लेकिन जो रामानन्द सागर की रामायण है उसको आज भी सबसे बेहतरीन माना जाता है. इसमें जिस तरह से कलाकारों ने काम किया था, उससे लगता था कि वो असल के भगवान हैं. रामायण में राम-सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों को लेकर आज भी वही छवि मन में बसी है. रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था, उनका किरदार इतना जबरदस्त था कि लोग उनको देखकर उनके चरणों में गिर जाते थे. 12 जनवरी 1958 को जन्मे अरुण गोविल के बारे में बताएंगे कुछ खास बातें...

भगवान राम समझकर बच्चा रखा चरणों में

अरुण गोविल की आज चर्चा करने की वजह उनका जन्मदिन है. 12 जनवरी को जन्मे अरुण गोविल अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने एक किस्सा बताया कि किस तरह से एक महिला ने अपने बीमार बच्चे को उनके चरणों में रख दिया था. उन्होंने बताया कि 'एक बार एक महिला ने अपने बीमार बच्चे को उनके चरणों में रख दिया था. उन्होंने महिला से बच्चे को अस्पताल ले जाने को कहा और उसके ठीक होने की प्रार्थना की, तब महिला ने अरुण गोविल का हाथ अपने बच्चे के सिर पर रखा और चली गईं. अरुण गोविल ने बताया कि 'तीन दिन बाद जब महिला अपने बच्चे के साथ सेट पर आई तो सभी हैरान रह गए क्योंकि उनका बच्चा अब पूरी तरह से ठीक हो चुका था.' अरुण का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हर किसी की भगवान राम में आस्था थी.

अरुण गोविल

रामायण के राम-सीता

ऑडिशन में हुए रिजेक्ट 

भगवान राम के रूप में लोग अरुण गोविल को आज भी पूजते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामायण में राम के किरदार के लिए वो पहली पसंद नहीं थे. मीडिया एजेंसी से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि वो रामायण में सेलेक्ट नहीं किए थे. अरुण गोविल ने बताया कि 'रामानन्द सागर ने मेरा ऑडिशन लिया और उन्होंने मुझे ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया.

रामानन्द सागर के बेटे प्रेम सागर, मोती सागर और आनंद सागर ने मुझसे भरत और लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए कहा. लेकिन मैंने कहा, मुझे भगवान राम का किरदार निभाना है और अगर मैं इसके लिए सही नहीं हूं तो कोई दिक्कत नहीं है. बाद में वे इसके लिए किसी और को चुन लिया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद मेकर्स ने मुझे फोन किया और मुझसे भगवान राम का रोल ऑफर किया.

अरुण गोविल

अरुण गोविल

फैन ने लगाई थी फटकार 

अरुण गोविल के लिए लोगों के दिलों में इतनी ज्यादा इज्जत है कि उनको कुछ भी गलत काम करते देखना वो बर्दाश्त नहीं कर पाते थे. अरुण ने एक शो बताया था कि जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके साथ एक दिलचस्प घटना घटी. वो एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जहां पर एक शख्स उनको देख रहा था, और अपने पास खड़े शख्स से कुछ कह रहा था जिसको देखतर लग रहा था कि वो मुझे गाली दे रहा है.

अरुण ने बताया कि जब वो चला गया तो मैंने उस शख्स को बुलाकर पूछा कि वो क्या कह रहा था? इस पर उस शख्स ने बताया कि वो शक्स आपको भगवान मानता है, इसलिए आपको सिगरेट पीते देखकर उसको बुरा लगा. इसलिए वो बोल रहा था कि हम तुम्हें भगवान मानते हैं और तुम यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हो? इस दिन के बाद से अरुण गोविल ने सिगरेट पीनी छोड़ दी. 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम