Corona Update: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 125 नए केस, 1 की मौत

Feb 22, 2023

देशभर में कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे खत्म होने लगा है। कोरोना वायरस भारत में दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए राहत की खबर है। बता दें कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में महज 125 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 1 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

कोरोना का खतरा टला

भारत में अब कोरोना का संकट खत्म हो गया है। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। देश में आज कोरोना के 125 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इससे पहले पिछले दिन मंगलवार को देश में कोरोना के 95 नए मामले आए थे, जबकि उस दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं आई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 30 ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

24 घंटे में मिले 125 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 125 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण को 100 लोग मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 1935 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 14 की तेजी दर्ज की गई है।

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 85 हजार 257 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 52 हजार 560 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 762 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम