Elvish Yadav Case: एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा, फिर पूछताछ के दौरान छोड़ा

Nov 05, 2023

Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने पहले एल्विश से पूछताछ की गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव राजस्थान के कोटा में नजर आए हैं. शनिवार शाम को चुनावी नाकेबंदी के दौरान कोटा पुलिस ने एल्विश यादव को रोका था और फिर पुछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है पुलिस ने पहले एल्विश को गिरफ्तार किया और कुछ घंटों बाद पूछताछ के दौरान उन्हें छोड़ दिया. 

राजस्थान में एल्विश के खिलाफ किसी ने मामला दर्ज कराया है. कोटा में पूछताछ को लेकर नोएडा पुलिस का कहना है कि इस समय एल्विश की गिरफ्तारी जारी जरूरी नहीं हैं. अभी मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

आपको बता दें कि एल्विश यादव पर आरोप है कि वो नोएडा में रेव पार्टी करता था और नशे के लिए सांपों के जहर को परोसा जाता है था. इसके साथ–साथ विदेशी लड़कियों को भी इस पार्टी में बुलाया जाता था. फिलहाल नोएडा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही इस मामले में कड़ी से कड़ी जांच की जा रही है.

पुलिस ने रुकवाई एल्विश  की कार 

पुलिस ने बताया है कि नाकाबंदी में कार चैकिंग के लिए उसकी गाड़ी भी रुकवाई गई. कार में एल्विश का देख पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अफसरों को दी. इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एल्विश से पूछताछ की गई

उसकी गाड़ी की तलाशी भी ली गई लेकिन वहां से कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. तो वहीं राजस्थान में हो रहे चुनाव के दौरान सधन चैकिंग हाइवे पर की जा रही थी. लेकिन आज से इस चैकिंग को और भी कड़ा कर दिया गया है. ऐसे में कई बड़े अपराधी पुलिस के गिफ्त में हैं इसके साथ ही कोटा से औसामा साहब को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम