EPFO का बड़ा तोहफा- PF खाते से अब आसानी से निकलेगा पैसा, जानिए क्या आया अपडेट

Jun 01, 2021
Source: https://www.zeebiz.com/

महामारी के दौर में EPFO  ने अपने मेंबर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कोरोना के चलते बिगड़ते हालात को देखते हुए EPFO ने लोगों को PF निकालने में छूट दी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कोरोना की दूसरी लहर में भी कोविड एडवांस की छूट दी है. सब्सक्राइबर दूसरी बार नॉन-रिफंडेबल कोविड एडवांस का फायदा उठा सकते हैं. सरकार की तरफ से सोमवार को जारी बयान में जानकारी दी गई कि मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत महामारी के दौरान सदस्यों की वित्तीय जरूरत को देखते हुए कोविड-19 नॉन-रिफंडेबल एडवांस के रूप में फंड निकालने की अनुमति दी गई थी. 

श्रम मंत्रालय ने देश में महामारी की दूसरी लहर से अपने सब्सक्राइबर्स को राहत देते हुए दूसरा नॉन रिफंडेबल कोविड-19 एडवांस निकालने की इजाजत दी है. इसके तहत आप अपने पीएफ खाते में जमा राशि का 75 फीसदी या तीन महीने की सैलरी (बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता) के बराबर की राशि खाते से निकाल सकते हैं.

EPFO के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस को भी एपिडैमिक घोषित किया गया है. इस मुश्किल हालात में EPFO सब्सक्राइबर्स को फाइनेंशियल जरूरतों के लिए यह कदम उठाया है. EPFO के सब्सक्राइबर पिछले साल कोविड-19 के लिए एडवांस ले चुके हैं, वे दूसरी बार भी अप्लाई कर सकते हैं. कोविड-19 के तहत ऑनलाइन दावों पर ऑटो मोड से क्लेम सेटल किए जा रहे हैं और सिर्फ 72 घंटे में पैसे आपके खाते में आ रहे हैं. 1 अप्रैल 2020 से 12 मई 2021 तक 72 लाख कर्मचारियों ने कुल 18,500 करोड़ रुपए का नॉन रिफंडेबल कोविड-19 फंड का फायदा उठाया है.

मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ बैलेंस

आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके आप PF बैलेंस जान सकते हैं.आपको अपने EPF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद आपके पास मैसेज के जरिए अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.