Explainer: दुनिया भर में फाइबर ऑप्टिकल केबल का हो रहा उपयोग, जानिए कैसे काम करता है डिवाइस

Dec 02, 2023

Fiber Optical Cable : इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाइबर ऑप्टिकल केबल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पहले छोर से ट्रांसमीटर के जरिए इलेक्ट्रॉनिक डेटा को लाइट व लेजर में परिवर्तित होता जाता है.

Fiber Optical Cable : आज के समय में दुनिया भर में टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ता जा रहा है. इस डिजिटल युग में लोगों के काम करने का तरीका बहुत ही अलग हो गया है. कोरोना काल से ही देश-विदेश में इंटरनेट के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन क्लास, एक-दूसरे के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए दूर बैठे अपने लोगों से बात कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं घर-घर तक कैसे इंटरनेट पहुंचा है? दरअसल घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए फाइबर ऑप्टिकल केबल का उपयोग होता है.

किसे कहते हैं फाइबर ऑप्टिकलघर-घर में या ऑफिस में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाइबर ऑप्टिकल केबल का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक कांच के पतले बेलनाकार धागों से बने हुए होते हैं. इसका रेशा मानवों के बाल के बराबर होता है. इनकी मदद से किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे कि मैसेज, आवाज. फोटो, वीडियो, टेलीफोन कॉल सहित कुछ डिजिटल जानकारी के रूप में एन्कोड किया जाता है. फाइबर के रेशे देखने में जितने नाजुक होते हैं ये उतने ही मजबूत होते हैं. इसका बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जाता है

फाइबर ऑप्टिकल कैसे करता है काम

जानकारी के अनुसार फाइबर ऑप्टिकल केबल में दोनों साइड पर ट्रांसमीटर और रिसीवर लगा होता है. इसके पहले छोर से ट्रांसमीटर के जरिए इलेक्ट्रॉनिक डेटा को लाइट व लेजर में परिवर्तित होता जाता है. जिसके बाद ऑप्टिकल फाइबर के जरिए डेटा को दूसरे ट्रांसमीटर में भेजा जाता है. वहीं दूसरे छोर पर रिसीवर से डाटा वापस लाइट और लेजर से इलेक्ट्रॉनिक्स डाटा में बदला जाता है. इस प्रोसेस के बाद हम इसे वाइफाई से कनेक्ट करके यूज करते हैं.

फाइबर ऑप्टिकल के प्रकार

लूज कॉन्फिगरेशन इस तरह के फाइबर में कांच या फाइबर की ओर एक लिक्विड जेल भरा होता है, जिसका यूज प्रोटेक्शन के लिए होता है.

मल्टीमोड

इस केबल में एक से ज्यादा लाइट पाथ होती है. जिसकी वजह से इसमें एक समय में एक से अधिक लाइट सिग्नल फ्लो होती है.

टाइट कॉन्फिगरेशन

इसमें स्ट्रेट वायर का उपयोग किया जाता है, इस केबल को टूटने व मोड़ने से बचाती है.

सिंगर मोड

इस केबल में एक ही लाइट पाथ होती है, इसमें एक टाइम पर सिर्फ एक ही लाइट सिग्नल फ्लो हो सकता है. ये लंबी दूरी तक डेटा फ्लो करती है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम