EPFO: पीएफ खाताधारक मालामाल ! खाते में आ गई ब्याज की रकम, फटाफट ऐसे करें चेक
Source: https://hindi.news24online.com
नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण महामारी में भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसमें तमाम उद्योग धंधे बंद हो गए। इतना ही नहीं उद्योग कारखाने बंद होने से लाखों लोगों का काम छिन गया। अब लोगों के सामने पैसा कमाना एक बड़ी चुनौती बना है।
इस बीच अगर आपका पीएफ कट रहा है तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। दिवाली से पहले ही ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो गया है।
ऐसे में अगर आप भी त्योहार से पहले पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PF एडवांस निकाल सकते हैं। कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड से 1 लाख रुपये एडवांस में भी निकाल सकते हैं। आप किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के समय में यह पैसा निकाल सकते हैं।
पहले भी आप मेडिकल इमरजेंसी के समय ईपीएफ से पैसा निकाल सकते थे, लेकिन ये मेडिकल बिल जमा करने के बाद मिलता था। वहीं, नई मेडिकल एडवांस सर्विस पहले की व्यवस्था से अलग है। इसमें आपको कोई भी बिल जमा नहीं करना है। बस आवेदन करना है और 3 दिन के बजाय अब सिर्फ 1 घंटे के भीतर पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
ऐसे निकालें पीएफ की रकम
- इसके लिए आपको पहले Epfindia.Gov.In वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें।
- इसके बाद Unifiedportalmem.Epfindia.Gov.In/Memberinterface पर जाएं।
- ऑनलाइन सर्विसेस पर जाएं. इसके बाद क्लेम फॉर्म 31,19,10 सी एवं 10 डी भरें।
- अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें।
- Proceed For Online Claim पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें।
- पैसे निकालने का कारण चुनें. राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें. फिर अपना पता दर्ज करें।
- Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर मिला ओटीपी डालें।
- इससे आपका क्लेम फाइल हो जाएगा. आपके खाते में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा।
वहीं, अभी तक कई खाताधारकों को ब्याज का पैसा नहीं मिला है लेकिन उम्मीद है कि जल्द उनके खाते में पैसा आ जाएगा। दरअसल, ब्याज की रकम जोन वाइज क्रेडिट होने के क कारण कई बार अलग अलग जोन में पैसा क्रेडिट होने में समय लगता है। अब EPFO सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा कर रही है.
ऐसे ले जानकारी
आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करना है.