Jaya Prada Birthday: जब जया प्रदा के ऊपर से गुजर गई थी ट्रेन, भाई ने चिल्लाकर ड्राइवर से रुकवाई रेल

Apr 03, 2024

Jaya Prada Birthday: जया प्रदा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज उनका जन्मदिन है, इस मौके पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारे में बात करेंगे.

Jaya Prada Birthday: एक समय था जब बॉलीवुड में जया प्रदा का राज चलता था. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की, बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली जया प्रदा अब राजनीति में में अपना कमाल दिका रही हैं. आज उनकी बात इस लिए कर रहे हैं क्योंकि आज जया प्रदा का जन्मदिन है. 3 अप्रैल, 1962 में आंध्र प्रदेश में पैदा हुईं जया प्रदा का असल नाम ललिता रानी है, लेकिन फिल्मों में ईने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. जया का जीवन आसान नहीं रहा है, उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं. आप हम उनसे जुड़ी कुछ बातों पर चर्चा करेंगे. 

ट्रेन के नीचे फंस गई थीं जया

हर बच्चे का बचपन बहुत शरारत भरा होता है, जया भी अपने बचपन में काफी शरारती थी. इसकी वजह से वो मौत के मुंह में जा चुकी हैं. दरअसल, खेल कूद की शौकीन जया एक बार खेलते समय ट्रेन के नीचे फंस गई थी. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक शो के दौरान दी थी. उन्होंने इसे अपने जिंदगी की सबसे खौफनाक घटना बताया. जब इस बात का उन्होंने खुलासा किया तब उनके साथ उस शो में  नेता अमर सिंह भी मौजूद थे. 

कैसे बची जान?

जया ने बताया कि वो अपने भाई के साथ खेल रही थी, इस दौरान वो रेल की पटरी पर पहुंच गईं, जहां पर अपने भाई को पटरी पर जाते देख उनको भी जाने की इच्छा हुई. जैसे ही वो दूसरी पटरी पर पहुंची तो उसपर खड़ी ट्रेन चलने लगी, और वो उसके नीचे फंस गईं. इसके बाद उनके भाई ने चिल्लाना शुरू कर दिया, और ट्रेन को रोकने की कोशिश करने लगा. जया इस सब को देखकर वो पटरी पर ही लेट गई थीं. हालांकि बाद में ट्रेन चालक ने उनकी आवाज सुनी और ट्रेन को रोका. 

जया ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कि उस दिन मैने अपनी मौत को करीब से देखा था. उन्होंने कहा कि ये घटना मुझे जिंदगी भर रहने वाली है. 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम