दिवाली पर दिये के नीचे रखें ये चार चीज़ें, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होगी दूर , सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Nov 10, 2023

Diwali 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीप जलाने के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. उन नियमों को पालन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प्राप्ति का आशीर्वाद भी मिलता है. 

Diwali 2023: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बेहद ही खास माना जाता है. इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन के लिए लोग काफी समय पहले से ही तैयारियां करने लग जाते है. इस दिन अमावस्या की काली रात के अंधकार को दूर करने के लिए हर घर में दीप जलाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीप जलाने के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. उन नियमों को पालन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प्राप्ति का आशीर्वाद भी मिलता है. 

इन नियमों को पालन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. दिवाली पर दीप जलाने के दौरान दीपक के नीचे इन चीज़ों को रखने से आपके सोये हुए भाग जाग जाएंगे तो आइये जानते उन चीज़ों के बारे में- 

दीपक के नीचे खड़े चावल रखें - 

ज्योतिष शास्त्र केअनुसार दीपक का संबंध व्यक्ति के जीवन से जुड़े होते हैं. दीपक को कभी भी खाली जमीन पर नहीं रखना चाहिए. ऐसे में दिवाली पर दीपक के नीचे आप खड़े चावल रखें. इससे दीपक का अनादर नहीं होता और घर में दरिद्रता नहीं आती.

दीपक के नीचे रखें रोली -

दीपक के नीचे रोली अक्षत रखने से व्यक्ति के ग्रहदोष दूर होते हैं. रोली का संबंध मंगल से होता है और अक्षत का शुक्र ( शुक्रदोष उपाय ) से है. इसलिए इस दिन दीपक के नीचे इन दोनों चीज़ों को रखते हैं तो शुभ आपके ग्रहों की स्थिति ठीक होती है. 

दीपक के नीचे धनिया

इसके अवाला दीपक के नीचे धनिया रखना भी बेहद ही शुभ होता है. धनिया मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है, इसको दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को अर्पन करने से वह प्रसन्न होती हैं. साथ ही दीपक के नीचे रखने से शुभ परिणाम मिलते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति की सारी परेशानियां दूर होती हैं.

दीपक के नीचे काले तिल रखें

दिवाली के दिन दीप जलाने के दौरान उसके नीचे काले तिल रखें. काले तिल शनिदेव से संबंधित है. इसको दीप के नीचे साफ काले तिल रखने से आपकी कुंडली से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव दूर होता है.