जानिए नारियल के कई चमत्कारी टोटके
हिंदू धर्म में नारियल का काफी महत्व माना जाता है । साथ ही अनेक मंदिरों में नारियल चढ़ाने का रिवाज भी काफी समय से चलता आ रहा है। माना जाता है कि हिंदू धर्म में वृक्षों के गुण और धर्म की अच्छे से पहचान करके ही उसके महत्व को समझते हुए उसे धर्म से जोड़ा गया है। उन्हीं एक में से नारियल का पेड़ भी मौजूद है नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है । नारियल को ऊर्जा का काफी अच्छा स्त्रोत माना जाता है।
इतना ही नहीं नारियल हमारे शरीर में अनेक प्रकार के फायदे भी पहुंचाता है। नारियल को अनेक रूपों मे इस्तेमाल किया जाता है। जो कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखन में मदद करता है। नारियल की सहायता से कुछ चमत्कारी टोटके भी किए जा सकते हैं ।
व्यापार के लिए
यदि आपको कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हैं तो ऐसी स्थिति में आप नारियल लें साथ ही उस पर पीले वस्त्र लपेट लें और अपने घर के किसी भी आस-पास विष्णु मंदिर में जाकर चढ़ा दें । ऐसा करने से व्यापार में लाभ मिलेगा।
धन के लिए
यदि किसी भी कारण आपके पास धन नहीं रूक पा रहा हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर नारियल गुलाब, कमल के पुष्प , माला, सफेद कपड़ा साथ ही चमेली और दही माता लक्ष्मी को अर्पित करें इसके अलावा माता की आरती भी जरूर करें।
शनि दोष ग्रह
यदि आपके घर परिवार के लोगों के ऊपर किसी ने कुछ कर दिया है।जिसके कारण आपके बनते हुए कार्य रूक रहे हैं, या अनजाना भय आपको भयभीत कर रहा है।शनिवार के दिन एक नारियल लें और काले कपड़े ले उसे लपेट लें।साथ ही उड़द की दाल और कील लें उन्हें बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
सफलता के लिए
अधिक काम करने के बाद भी आपको सफलता हासिल नहीं हो पाती है तो ऐसी स्थिति में आपको लाल रंग का कपड़ा नारियल पर बाधें और बेहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इसके अलावा नारियल से सात बार अपने मन की मनोकामना मांगे।