Kumbha Sankranti 2024: कब मनाई जाएगी कुंभ संक्रांति, जानें दान करने का क्या है जीवन में महत्व?

Feb 02, 2024

Kumbha Sankranti 2024: हर साल कुंभ संक्रांति 13 फरवरी को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस दिन को काफी खास माना जाता है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति दान–पुण्य करता है उनके जीवन में सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं.Kumbha Sankranti 2024: इस बार कुंभ संक्रांति 13 फरवरी को मनाई जा रही है हिंदू धर्म में इस दिन को काफी खास माना जाता है साथ ही हर व्यक्ति उस दिन पूजा-पाठ और दान-पुण्य करते हैं. ग्रहों के राजा सूर्य देव फरवरी माह में अपने पुत्र शनि देव के घर में जाने वाले हैं. सूर्य का गोचर शनि की राशि कुंभ में होने वाला है. सूर्य देव जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस समय संक्रांति होती है. फरवरी में जिस क्षण सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय कुंभ संक्रांति होगी, कुंभ संक्रांति माघ माह में है और इसमें स्नान करना काफी महत्वपूर्ण होता है.

जानें शुभ मुहूर्त

शास्त्रों के अनुसार इस साल सूर्य देव 13 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 54 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे उस समय सूर्य की कुंभ संक्रांति का क्षण होगा, इस आधार पर कुंभ संक्रांति का पर्व 13 फरवरी को मनाया जाएगा.

सर्वार्थ सिद्धि योग

कुंभ संक्रांति तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है इस योग का निर्माण सुबह 7 बजकर 2 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक हो रहा है इसी समय रवि योग का भी निर्माण हो रहा है रवि योग में भगवान भास्कर की पूजा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होगा.

क्या है दान का महत्व?

कुंभ संक्रांति का स्नान करने के बाद सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए. उस दिन आप गेंहू, गुड़ लाल फूल, लाल वस्त्र, तांबा तिल आदि का दान कर सकते हैं. दान करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है सूर्य के मजबूत होने से करियर में तरक्की मिलती है, पिता का प्यार और सहयोग प्राप्त होता है राजनीति करने वालों के लिए बड़े पद की प्राप्ति का योग बनता है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम