Mahashivratri 2024: आखिर कब है महाशिवरात्रि? शिव भक्त जान लें पूजा की विधि और मुहूर्त

Mar 07, 2024

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का इन्तजार हर शिव भक्त को होता है, हर साल मंदिरों में इस विशेष दिन पूजा का आयोजन किया जाता है. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

Mahashivratri 2024: प्रत्येक साल फाल्गुन महीने में महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस विशेष दिन देवों के देव महादेव की आराधना की जाती है. इस साल आने वाले 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी.  इनके साथ मां पार्वती की पूजा करने का विशेष प्रावधान है. इस दिन महादेव के लिए व्रत भी रखा जाता है.

शास्त्रों के मुताबिक कहा जाता है कि, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ही भगवान शिव एवं मां पार्वती विवाह बंधन में बंधे थे. उस समय से लेकर आज तक फाल्गुन माह की चतुर्दर्शी तिथि को महाशिवरात्री का आयोजन किया जाता है. इस दिन व्रत रखने से मन इच्छित फलों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है. तो चलिए आपको बताते हैं शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि.

शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के मुताबिक आने वाले 8 मार्च को शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की आराधना की जाती है.

पूजा का समय

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की आराधना का समय शाम 6 बजकर 25 मिनट बताया गया है. जो कि अगले दिन 6 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. इस विशेष दिन मां पार्वती और शिव की आराधना की जाती है. अगर आप भी अपना जीवन सुखमय करना चाहते हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान की पूजा करना न भूलें.

शिव की पूजा 

इस दिन भगवान शिव के ऊपर आप गंगाजल चढ़ाएं, इसके साथ ही शहद, दूध, दही से आप भगवान शिव का स्नान कराएं. शास्त्रों में बताया गया है कि, भगवान शिव को धतूरा और बेलपत्र अधिक प्रिय है, तो आप इस दिन उन्हें धतूरा और बेलपत्र अवश्य अर्पित करें. साथ ही मां पार्वती को सोलह सिंगार का समान भेंट करें. पुरानी मान्यता है कि, इस दिन पूरी रात जागकर भजन करने से भगवान भोलेनाथ अधिक प्रसन्न होते हैं. और आपकी झोली खुशियों से भर देते हैं.

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम