नशीम शाह ने बल्लेबाज के मोटापे का उड़ाया मजाक, किसी ने बताया क्यूटपन तो किसी ने लगाई क्लास
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में देर रात खुल्ना टाइगर्स और कॉमिला विक्टोरियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच को कॉमिला विक्टोरियंस ने आसानी से जीत लिया लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, यह पूरा वाक्या पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नशीम साह से जुड़ा है बीपीएल में नशीम शाह कॉमिला विक्टोरियंस टीम की तरफ से खेल रहे है।
वहीं रात के मैच में जब नशीम शाह अपना आखिरी ओवर डाल रहे थे तब उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज के साथ ऐसी हरकत कर दी जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल जब खुल्ना टाइगर्स की बल्लेबाजी चल रही थी तब खुल्ना टाइगर्स की तरफ से आजम खान बल्लेबाजी करने पिच पर आए। इस दौरान नशीम शाह ने पहले आजम खान से जानबूझकर टकराने की कोशिश की फिर उसके बाद उन्होंने आजम के मोटापे का मजाक उड़ाते हुए उनकी तरह चलने की एक्टिंग की।
Disgraceful behaviour this from #NaseemShah. Openly body shaming
कुल मिलाकर नशीम शाह ने आजम खान को उकसाने की कोशिश की लेकिन आजम ने मैच के दौरान अपना बिल्कुल आपा नहीं खोया। नशीम शाह की यह हरकत मैच के बाद से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही। कई यूजर्स नशीम की हरकट को क्यूट बता रहे है तो कई यूजर्स नशीम की इस हरकत को गलत बता रहे है और कह रहे है विपक्षी टीम के खिलाड़ी के मोटापे का नशीम को ऐसे मजाक नहीं बनाना चाहिए।
Cute @iNaseemShah at his best. Being an emotional bowler, still he didn't retaliate.
मैच की बात करे तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खुल्ना टाइगर्स ने 20 ओवर में 210 रनों की लक्ष्य कॉमिला विक्टोरियंस के सामने रखा था जिसको कॉमिला विक्टोरियंस ने 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था।