तो अब फुटबॉल को अलविदा कहने वाले है लियोनल मेसी! कर दिया बड़ा ऐलान
दुनिया के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी के करोड़ो फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है वैसे तो उनके फैंस मेसी को हमेशा मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते है लेकिन जल्द ही लियोनल मेसी फुटबॉल को अलविदा कह सकते है। अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने का सपना भी अब मेसी ने पूरा कर लिया है ऐसा कुछ नहीं है जो मेसी ने हासिल न किया है उन्होंने फुटबॉल में एक से बढ़कर एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए।
साल 2022 के फीफा विश्व कप में मेसी ने अपनी अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया था। इस विश्व कप के दौरान मेसी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था लेकिन अब उन्होंने अपने रिटारमेंट के संकेत दे दिए है। बता दें, चैंपियंस लीग से लेकर ला लिगा ट्रॉफी तक मेसी ने अपने नाम कर रखी है और वे बलून डी'ओर अवॉर्ड को सात बार जीत चुकें हैं। मेसी ने अपने करियर में बस विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती थी लेकिन साल 2022 में उनका यह सपना भी पूरा हो गया।
साल 2022 के फीफा विश्व कप के दौरान ही ये क्यास लगाए जा रहे थे कि इस विश्व कप के बाद मेसी रिटायरमेंट ले सकते है जिसके संकेत अब उन्होंने एक इंटरव्यू में दे दिए है। इंटरव्यू के दौरान मैसी ने कहा कि, "व्यक्तिगत तौर पर मैंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है। इससे (वर्ल्ड कप ट्रॉफी) मेरे करियर का अंत करने का अनोखा रास्ता निकला। जब मैंने खेलना शुरू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि यह सब मेरे साथ होगा। खासकर इस लम्हे (वर्ल्ड कप जीतने) को जीना सबसे शानदार रहा। हम कोपा अमेरिका जीते और फिर वर्ल्ड कप भी जीता अब कुछ नहीं बचा है।"
साल 2022 के विश्व कप से पहले मेसी को कई बार कहते हुए सुना गया कि उनका सिर्फ एक सपना है कि वे अपनी कप्तानी में विश्व कप की ट्रॉफी को जीतना चाहते है। अब अपने करियर में सबकुछ हासिल करने के बाद वे जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते है।