सूर्यकुमार यादव को मिला खास गिफ्ट, बने ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
भारतीय टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर है। साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए काफी शानदार रहा है इस साल सू्र्य ने कई शानदार पारियां खेली। टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन ने सूर्यकुमार ने सबको प्रभावित किया। साल 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में 1164 रन बनाए। अपने इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया। तो वहीं अब उनको आईसीसी की तरफ से एक ओर खास तोहफा मिला है।
आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को 'ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। आईसीसी की तरफ से सूर्यकुमार यादव को यह खास तोहफा मिलने के बाद बीसीसीआई ने उनको खास अंदाज में बधाई दी है। सारे साल सूर्य टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई करते रहे जिसके बाद हाल ही में उनको आईसीसी बेस्ट टी20 टीम 2022 में भी जगह दी थी।
साल 2022 में सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में गेदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे सभी गेंदबाज अब उनको गेंदबाजी करते हुए खौफ खाने लगे है। पिछले साल सूर्य टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार ने अभी तक 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए है।
वहीं उन्होंने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 68 छक्के भी जड़े है। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव तीन शतक भी लगा चुकें है। कई अहम मुकाबलो में सूर्य ने टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाई है।
जिसके बाद उनके नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो गया। उनके इस खास प्रदर्शन की बदौलत ही सूर्यकुमार को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था लेकिन अब उनको आईसीसी की तरफ से यह अवॉर्ड मिल चुका है।