India Coronavirus Update: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 92,596 नए मामले, 2219 की मौत

Jun 09, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Update, देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दूसरे दिन एक लाख से नीचे आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 96,596 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2219 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 64 हजार 664 रही। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 4 हजार 126 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। भारत की कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 94.55% है।

इस दौरान देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 72,287 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इसके बाद भारत में अभी फिलहाल कोरोना के 12 लाख 31 हजार 415 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की एक्टिव दर की बात की जाए तो ये अभी 4.23% है। भारत की बात करें तो यहां अब तक कुल 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार 69 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,53,528 हो चुका है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.22% है।

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। 8 जून तक देशभर में 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 27 लाख 76 हजार 96 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 37 करोड़ 1 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 19.85 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम