देश के सबसे बड़े एयर पोर्ट से जुड़ी खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे यूपी-दिल्ली समेत 3 राज्यों के लोग

Feb 18, 2022
Source: https://www.jagran.com

गौतमबुद्ध नगर के जेवर इलाके में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 72 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड कारिडोर का प्रस्ताव तैयार किया है।

नई दिल्ली/नोएडा [अरविंद मिश्रा]। उत्तर प्रदेश सरकार नया प्रयास रंग लाया तो दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा होगा, जबकि नोएडा जाना भी बेहद आसान हो जाएगा। गौतमबुद्ध नगर के जेवर इलाके में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 72 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड कारिडोर का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके बनने से दोनों एयरपोर्ट के बीच की दूरी सिर्फ 1 घंटे में पूरी होगी, जबकि प्रस्ताव के तहत जेवर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच 13 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसके बाद यह कारिडोर आईजीआई पहुंचने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से कनेक्ट हो जाएगा।

प्रस्ताव के तहत यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम दो चरणों में ट्रैक का निर्माण करेगी। इसके तहत पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क तक काम होगा, जो 2024 तक पूरा होगा। फिर इसके बाद दूसरा चरण में नालेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो के नए कारिडोर का निर्माण किया जाएगा। 

फिलहाल ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क चार से शुरू होकर एक्वा लाइन, परीचौक, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के समानांतर होते हुए 142 से नोएडा के आंतरिक हिस्से में होते हुए सेक्टर 51 पर समाप्त होती है। इस सफर में करीब पचास मिनट लगते हैं। बाटेनिकल गार्डन, दिल्ली जाने वालों को वहां से ब्लू लाइन मेट्रो में सवार होना पड़ता है। इस असुविधा से बचने के लिए लोग मेट्रो के बजाय सड़क मार्ग से बाटेनिकल गार्डन तक आना जाना पसंद करते हैं। इसमें समय व पैसे दोनों की बचत होती है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए चलने वाली मेट्रो इस असुविधा को दूर करेगी। एलिवेटेड और भूमिगत होगा नया कारिडोर नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क दो होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का नया कारिडोर बनेगा। इसमें 12 स्टेशन होंगे।

एयरपोर्ट से यमुना बैंक तक एलिवेटेड व यमुना बैंक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक भूमिगत कारिडोर होगा। एयरपोर्ट से नालेज पार्क दो तक छह स्टेशन टेकजोन, सलारपुर अंडरपास, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 28-29 होंगे। यह रूट करीब 36 किमी लंबा होगा। नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच नोएडा सेक्टर 142, बाटेनिकल गार्डन, अशोक नगर, यमुना बैंक समेत छह स्टेशन होंगे। पूरा रूट 72 किमी का होगा और इसे 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया जाएगा। रूट पर मेट्रो एक घंटे में सफर तय करेगी। परियोजना पर 12000 से 15000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

एलिवेटेड और भूमिगत होगा नया कारिडोर

नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क दो होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का नया कारिडोर बनेगा। इसमें 12 स्टेशन होंगे। एयरपोर्ट से यमुना बैंक तक एलिवेटेड व यमुना बैंक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक भूमिगत कारिडोर होगा। एयरपोर्ट से नालेज पार्क दो तक छह स्टेशन टेकजोन, सलारपुर अंडरपास, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 28-29 होंगे। यह रूट करीब 36 किमी लंबा होगा। नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच नोएडा सेक्टर 142, बाटेनिकल गार्डन, अशोक नगर, यमुना बैंक समेत छह स्टेशन होंगे। पूरा रूट 72 किमी का होगा और इसे 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया जाएगा। रूट पर मेट्रो एक घंटे में सफर तय करेगी। परियोजना पर 12000 से 15000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि इस परियोजना पर इतने रुपये खर्च करने के बाद लोगों को इससे काफी सुविधा होगी और उन्हें दैनिक सफर में सहूलियत मिलने के साथ ही समय की भी बचेगा।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम