Pankaj Udhas funeral: पंकज उधास का अंतिम संस्कार, बेटी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

Feb 27, 2024

Pankaj Udhas funeral: प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इस बात की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने दी थी, वहीं अब नायाब ने दिवंगत गजल गायक के अंतिम संस्कार पर भी अपडेट दिया है.

Pankaj Udhas funeral: जाने-माने गायक पंकज उधास का निधन हो चुका है, वह 72 साल के थे, लंबी बीमारी के चलते उन्होंने 26 फरवरी की सुबह 11 बजे के आसपास अंतिम सांस ली, मंगलवार यानी आज उनका अंतिम संस्कार होगा, दिवंगत सिंगर की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. उन्होंने इस्ंटाग्राम पर एक पोस्ट किया और इसकी जानकारी दी, साथ ही दुख भी जताया.

  •  

कब होगा अंतिम संस्कार ?

नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर जानकारी दे देते हुए लिखा, "पद्मश्री पंकज उधास प्रेमपूर्ण स्मृति में... बहुत भारी मन से, हमें आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा. जगह, हिंदू श्मशान, वर्ली (मुंबई) लैंडमार्क ऑपोजिट फोर सीजन्स, डॉ. ई म्यूज रोड, वर्ली. उधास फैमिली." 

फिल्म इंडस्ट्री में छाया दुख

बताया जा रहा है कि पंकज उधास का ब्रीच कैंडा अस्पताल में सुबह 11 बजे के आसपास निधन हुआ था. पंकज के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक का माहौल बना हुआ है. सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनकी फैमिली के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

पंकज उधास ने कब की करियर की शुरुआत?

पंकज उधास के म्यूजिकल करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र से हो गई थी. हालांकि तब उनको और उनके घर वालों को यह बात नहीं पता थी कि आखिर वो कितना बड़ा नाम बनेंगे. उनके घर में संगीत का माहौल था. इस वजह से वो संगीत की दुनिया में आ गए.  उनके संगीत की शुरुआत स्कूल में होने वाली प्रेयर से हुई थी.  जिसके बाद उन्होंने शो दिवंगत सिंगर स्वर कोकिला लता मंगेश्वर का गाना गाकर किया था. पंकज लता को अपना गुरु मानते थे. उनके साथ पंकज की कई बेहतरीन यादें रही हैं.