Pitru Paksha 2023: आज से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

Sep 29, 2023

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष शुरू होते ही कई तरह की बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इन दिनों न तो आप कोई मांगलिक कार्य कर सकते हैं और न ही आप मांस- मछली का सेवन कर सकते हैं.

Pitru Paksha 2023: आज का दिन शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है साथ ही आज से ही पितृ पक्ष की शुरुआत होने जा रही है. माना जाता है कि यह पुरे 15 दिनों तक पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिये पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. शास्त्रों में कहा जाता है कि एक साल में केवल यह 15 दिन ऐसे दिन होते हैं जब पितृ धरती पर आते हैं. आपको बता दें कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरुआत होकर अश्विन माह के अमावस्या तक यह पितृपक्ष चलता है.

पितृ पक्ष के दिनों में इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि किसी भी जानवर को हानि या उसे नुकसान पहुंचाने की गलती से भी कोशिश न करें. पितृ पक्ष में कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करने से हमारे पितृ नाराज हो जाते हैं और घर में अनेक प्रकार की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. पूरे 15 दिनों तक न किसी छोटे जानवर को मारे और न ही किसी पशु-पक्षी को मारने या उसका शिकार करने के मारे में सोचें.

मांस मदिरा से दूर 

अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह किसी भी त्योहार का पितृ पक्ष को नहीं मानते हैं और खूब मांस-मछली का सेवन करते हैं. ऐसा न करें इन 15 दिनों में मांस–मछली और अंडा के सेवन से काफी दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

मांगलिक कार्य न करें

पितृ पक्ष में मांगलिक कार्य बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए. पितृ पक्ष पूरे 15 दिनों रहते हैं ऐसे में आप किसी भी तरह का कोई नया समान भी नहीं खरीद सकते हैं साथ ही गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ इत्यादि क्योंकि पितृ पक्ष में शोकाकुल का माहौल रहता है. यही कारण है कि इन दिनों में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.