Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन में शिरकत करेंगे बॉलीवुड के ये बड़े स्टार, 7 हजार मेहमानों को भेजा गया न्योता

Dec 15, 2023

Ram Mandir Inauguration:अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो गई है. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 7 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज हस्तियां का नाम है.

Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का उद्घाटन जल्द होने वाला है ऐसे में मंदिर का काम जोरो-शोरो से चल रहा है. अगले महीने 22 जनवरी 2024 को रामलला के मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होगा जिसकी तैयारियां बड़े स्तर पर हो रही है. इस भव्य कार्यक्रम में राजनीतिक से लेकर खेल, मनोरंजन यानी हर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली है.

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे ये हस्तियां-

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले हैं. इस लिस्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित. अनुपम खेर, अक्षय कुमार और जैसे बड़े स्टार का नाम सुर्खियों में है. वहीं खबर यह भी है कि. बॉलीवुड के कई मशहूर डायरेक्टर भी इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस लिस्ट में राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर महावीर जैन का नाम सुर्खियों में है.

इन फेमस सितारों को मिला न्योता-

इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितार भी शामिल होने वाले हैं. सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी को न्योता भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को भी निमंत्रण भेजा गया है.

इस दिन से अयोध्या में शुरू होगा कार्यक्रम-

आपको बता दें कि, रामलला के जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन 16 जनवरी 2024 से शुरू होगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस धार्मिक कार्यक्रम में 4 हजार साधुओं और संतों सहित देश के सभी हिस्सों से लगभग 7 हजार मेहमानों को भी इस शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम