पंचतत्व में विलीन हुए ऋतुराज सिंह, कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत, अंतिम दर्शन में पहुंचे कई कलाकार

Feb 22, 2024

Rituraj Singh Funeral: ऋतुराज सिंह का सुबह 10:30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए कई सितारे उनके घर पहुंचे.

Rituraj Singh Funeral: टेलीविजन इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार ऋतुराज सिंह का बीते दिन सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. उन्होंने 59 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई थी. इस बीच उनके निधन को लेकर फैंस, टीवी और फिल्मी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया था. इस बीच आज (21 फरवरी) सुबह 10:30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए कई सितारे उनके घर पहुंचे.

ऋतुराज सिंह के अंतिम दर्शन से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है, कई टीवी कलाकारों को उनके घर में जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान ऋतुराज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए एक्टर अरशद वारसी भी उनके परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. अरशद, ऋतुराज सिंह के बेहद करीब थे. उन्होंने बीते दिन सिंह को लेकर अपनी एक पोस्ट में श्रद्धांजलि देते हुए बताया था कि ऋतुराज और वह एक ही बिल्डिंग में रहते थे. यहां तक कि ऋतुराज सिंह, अरशद वारसी की पहली फिल्म के प्रोड्यूसर रहे थे. 

पंच तत्व में विलीन हुए ऋतुराज सिंह 

टेलीविजन इंडस्ट्री ऋतुराज सिंह आज सुबह 10:30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में पंच तत्व में विलीन हुए. परिवार और दोस्तों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर किया गया. इस दौरान अरशद के अलावा उनके अंतिम दर्शन में एक्टर हितेन तेजवानी, उनकी पत्नी गौरी, नकुल मेहता, अनूप सोनी, प्रियांशु चटर्जी और जसवीर कौर समेत कई कलाकार शामिल हुए. 

ऋतुराज सिंह के करियर की ऐसे हुई थी शुरुआत  

एक्टर ऋतुराज सिंह ने अपने करियर की शुरुआत  90 के‌ दशक में जी टीवी पर आने वाले रिएलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' को होस्ट कर की थी. उन्होंने अपने जीवन में कई टीवी सीरियल्स, फ़िल्मों और ओटीटी शोज में काम‌ किया. उन्होंने 'हिटलर दीदी', 'ज्योति', 'शपथ', 'अदालत', 'आहट', 'दीया और बाती', वॉरियर हाई', 'लाडो 2' जैसे टीवी सीरियल्स में ‌अहम किरदार निभाया था. 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम