11 वर्ष के बच्चे ने किया ऐसी बाइक का अविष्कार जो चलती है हवा से

Dec 11, 2019

11 वर्ष के बच्चे ने किया ऐसी बाइक का अविष्कार जो चलती है हवा से

नई दिल्ली। 
अगर कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती। इस बात को सच कर दिखाया है 11 वर्षीय अद्वैत क्षेत्री ने। अद्वैत ने इतनी कम उम्र में ऐसी बाइक का अविष्कार किया है, जो हवा से चलती है। सेंट कबीर अकादमी में कक्षा छह में पढ़ रहे अद्वैत ने प्रेस वार्ता में इस बाइक की जानकारी साझा की। उन्होंने अपनी बाइक का नाम अद्वैत-ओटू रखा है। हर्रावाला निवासी अद्वैत के पिता आदेश क्षेत्री ने बताया कि वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। अद्वैत ने बताया कि उनकी यह बाइक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित है। अद्वैत बताते हैं कि एक दिन वह गुब्बारे में हवा भर रहे थे। अचानक गुब्बारा हाथ से छूट गया और काफी ऊपर तक चला गया। यह देखकर अद्वैत के दिमाग में विचार आया कि जब हवा के दबाव से गुब्बारा उड़ सकता है तो बाइक क्यों नहीं चल सकती। इसके बाद वह अपने आइडिया को साकार करने में जुट गए। अद्वैत के अनुसार यह बाइक बनाने में उन्हें 13 माह लगे। इस कार्य में पिता का शौक भी उनके काफी काम आया।

यह भी पढ़े-

बाजार में करंसी सर्कुलेशन 21 लाख करोड़ के पार, क्‍या बढ़ रही है ब्‍लैकमनी?, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/currency-circulation-in-the-market-beyond-21-lakh-crores-blackmoney-is-increasing

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम