सभी कंपनियों के लिए यह समय कठिन

Apr 23, 2020

सभी कंपनियों के लिए यह समय कठिन

टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 का असर उत्पादन करने वाली सभी कंपनियों पर पड़ा है। टाटा स्टील भी इससे अछूती नहीं है। कोई बता नहीं सकता कि हम वैश्विक महामारी से कब बाहर आएंगे। बाजार खुलने के बाद ऑर्डर पर सबकुछ निर्भर करेगा। टीवी नरेंद्रन माइंस, कोलियरी, मार्केटिंग एंड सेल्स, हल्दिया मेट कोक, टाटा वर्कर्स यूनियन के नेताओं से ऑनलाइन संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है। टाटा स्टील सीएसआर के तहत जमशेदपुर सहित ओडिशा और महाराष्ट्र में भी काम कर रही है। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने 1918 के स्पेनिश फ्लू के बाद कोरोना जैसी वैश्विक महामारी देखी है। पहले विश्वयुद्ध के बाद जब संचार माध्यम मजबूत नहीं थे, तब स्पैनिश फ्लू से कुल आबादी के पांच फीसद लोग प्रभावित हुए थे। आज कंप्यूटर युग में सब बदल चुका है।

यह भी पढ़े-

पीएम की पृथ्वी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की अपील http://uvindianews.com/news/pms-appeal-to-make-the-earth-clean-and-health

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम