Tusshar Kapoor Birthday: बिना शादी के पिता बन 'तुषार कपूर' ने किया था लोगों को हैरान, 'गोलमाल' से मिली अपनी पहचान

Nov 20, 2023

Tusshar Kapoor Birthday: इतने नामी एक्टर के बेटे होने के बावजूद वह अपने पिता के बराबर सफलता हांसिल नहीं कर पाये. लेकिन तुषार ने कभी हार नहीं मानी.

Tusshar Kapoor Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से कदम रखने वाले 'तुषार कपूर' का आज 47वां जन्मदिन है. बता दें कि वह गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर 'जीतेंद्र कपूर' के बेटे हैं. इतने नामी एक्टर के बेटे होने के बावजूद वह अपने पिता के बराबर सफलता हांसिल नहीं कर पाये. लेकिन तुषार ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे - ऐसे किरादार निभायें हैं जिनकी एक्टिंग करना हर किसी के बस में नहीं है. 

20 नवंबर, 1976 को फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में तुषार कपूर ने अपनी पहला डब्यू किया था. ये तेलुगू फिल्म 'थोली प्रेमा' की रीमेक थी. बता दें कि तुषार को अपनी इस पहली फिल्म के लिए बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड मिला था. लेकिन अपनी एक पहचान मिलनी बाकी थी. इस फिल्म में तुषार ने करीना के ऑपोजिट एक स्वीट और सिंपल से ब्वॉय का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद तुषार 'क्या दिल ने कहा', 'ये दिल', 'जीना सिर्फ मेरे लिए' जैसी फिल्म में नजर आए. 

तुषार की असल जिंदगी के कई किस्से हैं. उन्होंने दुनिया को हैरान जब किया जब वह बिना शादी के एक पिता बने. 1 जून साल 2016 को वह सरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने जिसकी नाम 'लक्ष्य' है. 

तुषार ने 'बैचलर डैड' के नाम के एक बुक लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने सिंगर फादर होने जैसे कदम का उठाने के पीछे की सच्चाई बताई है. इस बुक पर उन्होंने पूरे 11 महीने तक काम किया था.   

'गोलमाल' से मिली पहचान

जीतेंद्र का बेटा और कपूर खानदान का चिराग ये पहचान तुषार का गवारा नहीं थी, उन्हें खुद की पहचान चाहिए थी जो 'गोलमाल' से मिली. लंबे वक्त के बाद तुषार को वो मिला जिसके लिए वह कब से तरस रहे थे. गोलमाल में तुषार ने एक गूंगे का रोल निभाया. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई जिसके बाद तुषार रातों - रात लाइमलाइट में आ गए. 

उन्होंने फिल्म में गूंगे के किरदार से लोगों को खूब हंसाया बिना एक शब्द बोले वह लोगों के दिल अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए. फिल्म में तुषार ने गूंगे का किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया. जो हर किसी के लिए नामुमकिन सा लगता है. 

गोलमाल 2

इसके बाद तुषार ने गोलमाल - 2 , खाकी और शूट आउट में अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से लोगों को अपनी दिवाना बना दिया. लेकिन गोलमाल में ''लकी'' के किरदार ने जितना प्यार बटौरा बाकी किरदार उनके बटौर नहीं सके. आज भी तुषार कपूर के फैंस उनके गूंगे के किरदार को याद करते हैं. 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम